सीसीटीवी में कैद ई-रिक्शा चोर के विरूद्ध मुकदमा न दर्ज होने पर बार फिर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई


आजमगढ़। दो माह बाद भी सीसीटीवी में कैद ई-रिक्शा चोर के विरूद्ध मुकदमा न दर्ज होने पर सोमवार को एक बार फिर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग किया।कस्बा मुबारकपुर के मुहल्ला पुरारानी निवासिनी फरजाना खातून पत्नी सलमान अहमद ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि उसका बीते 9 सितम्बर की रात घर के बाहर से ई-रिक्शा चोरी हो गया। ई-रिक्शा चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अगले दिन घटना का एफआईआर दर्ज करने के लिए स्थानीय थाने पर तहरीर दी गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं किया। कार्यवाही न होने पर 21 सितम्बर को पीड़िता ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता ने बताया कि मुबारकपुर पुलिस ने थाने पर बुलाया तो वहां पहले से ही सीसीटीवी कैमरे में कैद ई-रिक्शा चोर बैठा था। उसने पुलिस के सामने चोरी की बात कबूलते हुए बताया कि ई-रिक्शा को बेच दिया है। महिला का आरोप है कि चोर ने ई-रिक्शा के एवज में एक लाख रूपया देने की बता कहीं थी लेकिन अभी तक पैसे नहीं मिले। सब कुछ पुलिस के संज्ञान में होने के बावजूद आरोपी के विरूद्ध न तो मुकदमा दर्ज किया गया और न ही उसे गिरफ्तार किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या