जिला विद्यालय निरीक्षक से जब कोई बात की जा रही है तो धमकी भरी बातें कर रही है। कह रहे है कि शिब्ली नेशनल इंटर कालेज में जो 1.20 करोड़ का गबन हुआ है उसमें मुकदमा पंजीकृत नहीं कराऊंगा-अबरार अहमद


आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पाण्डेय गुट) की बैठक संगठन के जिला कार्यालय मुकेरीगंज पर जिलाध्यक्ष डॉ. जयशंकर मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संचालन जिला मंत्री पंकज कुमार सिंह ने किया।बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. जयशंकर मिश्र ने कहा कि जिले में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के जो परीक्षाकेन्द्र बनाये गये उनको बनाने में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय द्वारा बहुत ही बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है। उन्होने कहाकि जिला मुख्यालय के चारों तरफ जो परीक्षा केन्द्र बनाये गए थे उनकी परिधि में पड़ने वाले कुछ सवित्तीय विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया गया जो भ्रष्टाचार को पूरी तरह स्पष्ट कर रहा है। उन्होने कहाकि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में परीक्षा केन्द्र और चयन बोर्ड प्रयागराज के अधियाचन और आयोग से चयनित होकर आने वाले अध्यापकों के कार्य को देखने वाले कार्यालय के लिपिक और जिला विद्यालय निरीक्षक के संपत्ति की जाँच यदि सही ढं़ग से तीन पीढी पूर्व से की जाय तो भ्रष्टाचार की पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होने शासन से मांग किया कि जिन विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था वहां कई कई लाख टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण कराने के नाम वसूला गया है। उसकी जांच करायी जाय और ऐसे विद्यालयों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए भविष्य में किसी भी परीक्षा का केन्द्र न बनाया जाय।
        जिला मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहाकि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज से टीजीटी के जो अध्यापक चयनित होकर आये है उनका आजतक कार्यभार ग्रहण करने का पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से इसलिए जारी नहीं किया गया कि विलंब होने पर अध्यापक कार्यालय में आकर पैसा देने के लिए मजबूर हो जायेंगे। उन्होने कहाकि पदोन्नति की पत्रावलियां जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में कई महीनों से धूल खा रही है लेकिन संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय मण्डल आजमगढ़ को नहीं भेजी जा रही है ताकि अध्यापक कार्यालय में आकर सुविधा शुल्क लिया जा सके।
            कोषाध्यक्ष अबरार अहमद ने कहाकि जिला विद्यालय निरीक्षक से जब कोई बात की जा रही है तो धमकी भरी बातें कर रही है। कह रहे है कि शिब्ली नेशनल इंटर कालेज में जो 1.20 करोड़ का गबन हुआ है उसमें मुकदमा पंजीकृत नहीं कराऊंगा, जिलाधिकारी के आदेश का पालन नहीं करूंगा, चाहे भले ही मुझे जिला विद्यालय निरीक्षक की कुर्सी छोड़नी पड़ जाय।
        बैठक में संरक्षक रामजन्म सिंह, श्याम नारायण सिंह, शेर बहादुर सिंह यादव, जीत बहादुर यादव, कोमल यादव, असफाक अहमद, अवधनरायन सिंह, इन्द्रजीत राम, अतुल सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या