बागेश्वर नगर में धूमधाम से मनाई गई बाबू बागेश्वर यादव की जयंती
बाबू बागेश्वर ने समाज में व्याप्त कुप्रथाओं के विरूद्ध मजबूत संघर्ष किया जो नींव उन्होने तैयार किया। उस पर वंचित समाज बाद में काफी मजबूत व सम्मानजनक स्थिति में आया-सुखनंदन राम
आजमगढ़। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबू बागेश्वर यादव जी की जयंती धूमधाम से बागेश्वर नगर में मनाई गई। सर्वप्रथम बाबूजी के चित्र के समक्ष के दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर उन्हे याद किया गया। जिसमें विभिन्न दलों के लोगों ने शिरकत किया। साथ ही बाबू बागेश्वर जी के पौत्र प्रोफेसर अमित यादव, पौत्र वधू पिंकी यादव द्वारा दर्शनशास्त्र पर लिखित पुस्तक ‘सात्र का नैतिक दर्शन’ व ‘सैव धर्म एवं दर्शन’ का विमोचन मुख्य अतिथि एमएलसी लालबिहारी यादव ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता शत्रुघ्न चौहान व संचालन राजेश यादव एडवोकेट ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य लालबिहारी यादव ने अपने सम्बोधन में कहाकि बाबू बागेश्वर जीवन पर्यंत शोषितों एवं वंचितों के लिए लड़ते रहे और उन्हे संगठित करके उनके स्वाभिमान को जगाकर उन्हे समाज में उचित स्थान दिलाने का काम किए, इसलिए प्रत्येक वर्ष जयंती पर उन्हे याद किया जाता है। जबकि वे किसी सदन के सदस्य नहीं रहे। पूरा जीवन शोषित समाज के लिए समर्पित किए थे। जिसका आज राजनीति में नितांत अभाव दिखाई पड़ रहा है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व शासकीय अधिवक्ता सुखनंदन राम ने कहाकि बाबू बागेश्वर ने समाज में व्याप्त कुप्रथाओं के विरूद्ध मजबूत संघर्ष किया जो नींव उन्होने तैयार किया। उस पर वंचित समाज बाद में काफी मजबूत व सम्मानजनक स्थिति में आया।
कार्यक्रम के संयोजक मंडल के सदस्य जनार्दन विद्यार्थी ने आजमगढ़ जिले में बागेश्वर जी के नाम पर एक भवन समाज के सहयोग से सामाजिक कार्य हेतु निर्मित करवाने व उसमें स्वयं एक लाख रूपये का योगदान देने का प्रस्ताव किया, जो ध्वनि मत से पारित हुआ। कांग्रेस नेता मुन्नू राम यादव ने कहाकि बाबूजी का जीवन अनुकरणीय है, उनके जीवन से हमेशा प्रेरणा मिलती है। रिहाई मंच के राजीव कुमार ने कहाकि जिस लड़ाई को बाबू बागेश्वर जी ने शुरू किया था वह अभी जारी है, और हम सबको अपना योगदान देना है। कांग्रेस नेता अनिल यादव ने कहाकि वर्तमान राजनीति में व्याप्त सामंती प्रवृत्ति को तोड़कर राजनीति में सुधार करना ही बाबूजी जी के प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि होगी।
कार्यक्रम की संयोजक विमला यादव एड. ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहाकि हमें अपने पूरखों से सीखने की जरूरत है और बाबू बागेश्वर जी के बतायें रास्तों पर चलकर ही समाज का भला किया जा सकता है।
संयोजक मंडल सदस्य राजेश यादव प्रदेश उपाध्यक्ष आप, पौत्र बाबू बागेश्वर यादव ने कहाकि शिक्षा ही एकमात्र अस्त्र है जिसकी बदौलत हम शोषण, अन्याय से मुक्ति पा सकते है। बाबू जी ने शिक्षा पर अत्यधिक बल देते हुए लोगों को जागरूक किया था, इस कार्यक्रम को जारी रखना है। यहीं उनके प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि होगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रविन्द्र यादव जिलाध्यक्ष, रामरूप यादव, इसरार अहमद, आरिफ खान, शिवकुमार, भरत यादव, गोविन्द दूबे, अभिषेक सिंह, संतोष सिंह, अशेक यादव, अरविन्द यादव, राजेश सिंह, प्रियांशु यादव, तेजबहादुर यादव, हीरालाल यादव, अमित यादव, डा. विजय यादव, हरेन्द्र यादव, श्रीराम यादव, राहुल कांत यादव, गुड्डू जमाली, आशुतोष श्रीवास्तव, रणविजय यादव एड., रामबचन, श्रृंगारी गौतम, नयन तारा देवी, ईश्वर चन्द्र यादव, बालकेश्वर त्रिपाठी, नेबू लाल, अरविन्द कुमार पाठक एड., दयाराम यादव, रमापति, रामजीत सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment