कोरेन्टाइन/ आइसोलेशन वार्डों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मांगी रिपोर्ट
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए चक्रपानपुर पीजीआई, 100 शैय्या बेड अतरौलिया, जिला अस्पताल एवं प्राइवेट अस्पतालों में शिवालिक अस्पताल, आरके फार्मेसी एवं मिशन अस्पताल में कोरेन्टाइन/आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गयी है।
जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि कोरेन्टाइन/ आइसोलेशन वार्डों में डाक्टर की क्या व्यवस्था है, कितने डाक्टर लगे हैं, कितने बेड हैं, हाइजीन की क्या व्यवस्था है, सेनेटाइजेशन की क्या व्यवस्था है आदि, साथ ही टाॅयलेट, दवा, एम्बूलेंस की क्या स्थिति है, उक्त के सम्बन्ध में एक स्ट्रक्चर प्लान बनाकर उपलब्ध करायें। उन्होनेयह भी निर्देश दिया कि कोरेन्टाइन/आइसोलेशन सेण्टरों पर जो मरीज डिप्रेसन में आ रहे हैं, उनके लिए काउन्सिलिंग की व्यवस्था की जाय और काउन्सलर की सपोर्ट ली जाय।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि कुछ क्षेत्रों में गरीब जनता जो कोरोना को लेकर पैनिक है, उनके सलाह के लिए डाक्टरों की सूची बनाकर उपलब्ध करायें और डिफेन्स फैसिलिटी की भी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय।
जिलाधिकारी ने सीएमओ निर्देश दिये कि जनपद के प्राइवेट चिकित्सकों की सेवाओं को कोरोना से संक्रमित मरीजों के ईलाज के लिए उपयोग किया जाय एवं प्राइवेट अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड की भी सेवाएं ली जाय। इसी के साथ ही साथ उन्होने यह भी निर्देश दिये कि प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध एम्बूलेंस सेवाओं का उपयोग किया जाय। जिलाधिकारी ने डिप्टी सीएमओ डाॅ0 एके सिंह को निर्देश दिये कि प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टरों द्वारा जनता को कोरोना के सम्बन्ध में मोबाइल सेवा दिये जाने के लिए प्राइवेट अस्पतालों के डाक्टर से मिलकर उनकी सूची उपलब्ध करायें, जिससे आम जनता को जरूरत पड़ने पर निःशुल्क परामर्श दिया जा सके।
इसी के साथ ही कोरोना से संक्रमित मरीजों को ईलाज हेतु जो डाक्टरों की टीम लगायी गयी है, उनके लिए एक्टिव व पैसिव कोरेन्टाइन की व्यवस्था की गयी है।
जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि डाक्टरों की टीम के लिए पैसिव कोरेन्टाइन हेतु होटलों में व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही डाक्टरों की टीम हेतु एक्टिव कोरेन्टाइन में जरूरत की सभी व्यवस्थाएं करायें, इसमें किसी भी प्रकार की कमी नही होनी चाहिए।
इस अवसर पर सीएमओ डाॅ0 एके मिश्रा, जिला अस्पताल के एसआईसी डाॅ0 एसकेजी सिंह, मेडिकल कालेज चक्रपानपुर के प्रधानाचार्य, अपर सीएमओ डाॅ0 संजय, डाॅ0 वाईके राय, डिप्टी सीएमओ डाॅ0 एके सिंह सहित आईएमए के संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment