अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के सात नये मरीज पाये गये
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदबाद में कोरोना वायरस(कोविड-19) के सात नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95 हो गयी तथा राज्य में कोरोना वायरस सवंमित एक और व्यक्ति की मौत होने से करने वालों की संख्या आठ हो गयी है।
राज्य की स्वास्थ्य सचिव सह आयुक्त जयंती रवि ने बताया कि राज्य के अहमदाबाद में आज सात नये मामले सामने आने के से राज्य में कुल सवंमित मामलों की संख्या बढ़ कर 95 हो गयी है। सात मामलों में सभी अहमदाबाद में हैं। जिनसें 17 साल का एक युवक, 60 और 30 साल की दो महिलाएं, सात साल की एक बालिका और 35 तथा 65 साल के दो पुरूष स्थानीय हैं। इसके अलावा 68 साल के एक व्यक्ति ने देश में यात्रा की है। अस्पताल में भर्ती लोगों में से 10 को ठीक होने के बाद छोट्टी दे दी गयी जब कि दो वेन्टिलेटर पर हैं और 75 की हालत स्थिर है।
Comments
Post a Comment