कोरोना महामारी से सम्बन्धित द्वेश पूर्ण, शत्रुता फैलाने की मंशा से पोस्ट डालने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

आजमगढ़।  प्रभारी निरीक्षक देवगाँव श्री बिमलेश मोर्या को सूचना मिली की एक ब्यक्ति द्वारा कोरोना माहमारी से सम्बन्धित द्वेश पूर्ण,  शत्रुता Zeeshan Ahamad उप के नाम से बना है जिस पर जिसान अहमद आजमी का फोटो लगा हुआ है उक्त के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक देवगाँव द्वारा थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 73/2020 धारा 295(क)/269/505(ख)/188 भादवि पंजीकृत कराया गया जिसकी विवेचना व.उ.नि. श्री बिरेन्द्र सिंह द्वारा की जा रही है। उक्त अभियोग से सम्बन्धित फेसबुक आईडी की जाँच से पता चला कि अभियुक्त जीशान अहमद कस्वा देवगाँव का रहने वाला है और सामाजिक शत्रुता फेसबुक पर फैला रहा है। 

 क्षेत्र के लोगो में काफी रोष व्याप्त है उक्त पोस्ट को देवगाँव पुलिस द्वारा द्वारा चेक किया गया तो द्वेश पूर्ण, शत्रुता फैलाने की मंसा से व कोरोना महामारी से सम्बन्धित कई पोस्ट मिले जैसे कोरोनो से मरने के लिए चांस है और कभी भी मरने के 100ः चांस है, व कोरोना से लङने के लिए अमेरिका ने भारत से मागे 10 लाख थाली चमचे , मोदी बोले ...इन्हे बजाने के लिए जाहिल कहा से लाओगे। इसी प्रकार मुझे तो इस बात का डर है कही केमिकल कि जगह गौ मूत्र का छिङकाव न कर दे हैलीकाप्टर से एक अन्य पोस्ट सोच रहा हू गाय खरीद लू हम दूघ पिएगे मूत्र भक्तो को बेच देगे ,  गौमूत्र की बढती माग से गौमूत्र मे भारी मिलावट, सुनी है ? खुद मूत कर मिला रहे है मुनाफाखोर व डरिये नही खुल कर बोल दीजिये बाबरी मस्जिद का फैसला नही सौदा हुआ था दोगली सरकार आपके साथ है। रंजन गोगोई व निजामुद्दीन मरकज तो बहाना है सङको पर भूखे प्यासे पैदल चल रहै है मजदूरो के मुद्दो को दबाना है। दलाल मीडिया शर्म करो। जैसे पोस्ट किये गये है  फेसबुक आई0डी पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज व प्रभारी निरीक्षक थाना देवगाँव के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में टीम बनाकर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था कि मुखबिर खास से सूचना मिली कि अभियुक्त उपरोक्त को अपने घर कस्वा देवगाँव आया है जिसे अपने बिरूद्ध मुकदमा लिखे जाने की जानकारी हो गयी है तथा कही भागने की फिराक मे है इस सूचना पर क्षेत्र में रवाना विवेचक श्री बिरेन्द्र सिंह मय हमराह के अभियुक्त के घर पर दविश देकर समय करीब 10.50 बजे अभियुक्त के घर कस्वा देवगाँव से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से मोबाइल भी बरामद हुआ जिससे फेसबुक पर कई पोस्ट किया था बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेज दिया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या