ब्राह्मण समाज खुद को भयभीत और असुरक्षित महसूस कर रहा है-अरूण पाठक
एक सवाल के जवाब में श्री पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चार बार ब्राह्मणों के दम पर सरकार बनाने वाली भाजपा एक बार भी न तो ब्राह्मण मुख्यमंत्री न दे सकी और न ही वह सम्मान जिससे ब्राह्मण समुदाय संतुष्ट हो सके, ऐसे में ब्राह्मणों के पास एक मात्र विकल्प बचता है कि वह बहन जी को अपना नेता स्वीकार करें।
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में जातीय सियासत एक बार फिर गरमा गई है। ब्राह्मण समाज के उत्पीड़न व हत्या को लेकर बसपा के आजमगढ़ मण्डल के मुख्य मण्डल सेक्टर प्रभारी अरूण पाठक ने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
आजमगढ़ मण्डल के मुख्य मण्डल सेक्टर प्रभारी अरूण पाठक ने ‘लास्ट टाक से एक औपचारिक बातचीत में बताया कि योगी सरकार ब्राह्मणों को फंसाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि मौजूदा योगी सरकार में लगातार ब्राह्मणों की हत्याएं हो रही हैं, उन्हें बुरी तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है, जगह-जगह उनके साथ मारपीट की जा रही है तथा उन्हें फर्जी मुकदमें में फंसाकर जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि ब्राह्मण उत्पीड़न की घटनाओं को अंजाम देने वालों पर कार्रवाई के बजाय सरकार संरक्षण दे रही है। जिसके चलते ब्राह्मण समाज खुद को भयभीत और असुरक्षित महसूस कर रहा है।
एक सवाल के जवाब में श्री पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चार बार ब्राह्मणों के दम पर सरकार बनाने वाली भाजपा एक बार भी न तो ब्राह्मण मुख्यमंत्री न दे सकी और न ही वह सम्मान जिससे ब्राह्मण समुदाय संतुष्ट हो सके, ऐसे में ब्राह्मणों के पास एक मात्र विकल्प बचता है कि वह बहन जी को अपना नेता स्वीकार करें। उन्होंने कहा कि बहन जी ही एक ऐसी नेता हैं जिन्होंने अपने सरकार में ब्र्राह्मणों को उचित सम्मान और पद प्रतिष्ठा से नवाजा था। उनकी सरकार में ब्राह्मण भयभीत नहीं था बल्कि सामाजिक सरोकार से जुड़कर बहन जी के हाथों को मजबूत कर रहा था। श्री पाठक ने कहा कि 2022 के चुनाव में ब्राह्मण समाज बसपा को हाथों हाथ लेने और उसकी सरकार बनाने को बेताब है।
Comments
Post a Comment