दत्तात्रेय धाम से सम्बन्धित हत्या के तीन अभियुक्त घटना में प्रयुक्त आटो सहित गिरफ्तार
आजमगढ़। दिनांक 05.8.2020 को श्री हरेन्द्र चौहान पुत्र रघुवर चौहान निवासी ग्राम परानपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ ने थाना निजामाबाद पर शिकायत दर्ज करायी कि दिनांक 04.08.2020 को 1. कपिल कुमार पुत्र लालधारी निवासी ग्राम मारुफपुर थाना निजामाबाद आजमगढ 2. राजेश यादव पुत्र सुमति यादव 3. रमेश यादव पुत्र रामश्रय यादव निवासीगण परानपुर थाना निजामाबाद आजमगढ द्वारा मेरे भाई धर्मेन्द्र को जबरदस्ती उठा कर आटो में बैठा लिया गया । रास्ते में उसे बुरी तरह मारपीट कर नदी में फेंक दिया गया । जिससे उसकी मृत्यु हो गयी । घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 127/20 धारा 364,302 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । साक्ष्य संकलन के दौरान अपराध की घटना में धारा 364 भादवि के अपराध का होना नही पाया गया जिसका अल्पीकरण कर अभियोग में 34 भादवि की वृद्धि की गयी है ।
पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा अभियोग में साक्ष्य संकलन कर वांछित अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री पंकज पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 11.08.2020 को प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद श्री अनवर अली एवं वरिष्ठ उ0नि0 श्री आकाश कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 127/20 धारा 302,34 भादवि के वांछित अभियुक्तगण 1. कपिल कुमार पुत्र लालधारी सा0 मारुफपुर थाना निजामाबाद आजमगढ 2. राजेश यादव पुत्र सुमती यादव 3. रमेश यादव पुत्र रामश्रय यादव निवासीगण परानपुर थाना निजामाबाद आजमगढ को रानी की सराय बाईपास से समय 09.10 बजे गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आटो भी बरामद किया गया है । अभियुक्तगण से घटना के सम्बन्ध में पुछताछ एवं विवेचनात्मक प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है ।
अभियुक्तगण से हत्या के सम्बन्ध में पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक धर्मेन्द्र चौहान एवं अभियुक्तगण की अच्छी दोस्ती थी । दोस्ती में ही अभियुक्तगण ने मृतक से करीब एक लाख रुपया उधार लिया था । लाकडाउन होने से आय का श्रोत नही रहा जिससे पैसा लौटाने में परेशानी थी । मृतक धर्मेन्द्र बार- बार उधारी का पैसा मांग रहा था , जिससे अभियुक्तगण तंग हो गये थे । मृतक और अभियुक्तगण के मध्य अच्छी मित्रता होने से अभियुक्गण के बुलाने पर मृतक कही भी आ जाता था ।इसी बात का फायदा उठाकर अभियुक्तगण ने पैसा देने से बचने के लिए उसकी हत्या की योजना बना ली । अभियुक्तगण को पहले से पता था कि धर्मेन्द्र को पानी में तैरना नही आता है । अभियुक्तगण ने योजनानुसार दिनांक 04.08.2020 को शराब पीने के बहाने धर्मेन्द्र को अपने साथ ले लिया और पीने पिलाने के बाद मारपीट कर दत्तात्रेय घाम के पास नदी में फेक दिया । जिससे उसकी मौत हो गयी ।
Comments
Post a Comment