डीएम का एसओ जहानागंज को निर्देश परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था करना सुनिश्चित करें
आजमगढ़। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2020 की हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षाएं एक साथ दो पालियों में चल रही है। जिसमें आज हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट की प्रथम पाली की परीक्षाएं संचालित है। उक्त परीक्षा को नकल विहीन तथा शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा श्री फूलचन्द्र यादव इण्टर कालेज टिसौरामाफी, बड़हलगंज, थाना जहानागंज व श्री गौरी शंकर बालिका इण्टर कालेज रोशनपुर, जहानागंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
श्री फूलचन्द्र यादव इण्टर कालेज टिसौरामाफी, बड़हलगंज, थाना जहानागंज के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि परीक्षा सुचारू ढंग से चल रही थी। परीक्षा में कुल 452 छात्रों के सापेक्ष 365 उपस्थित व 87 परीक्षार्थी अनुपसिथत पाये गये। कुल 10 कक्षों में परीक्षा संचालित हो रही है। इस परीक्षा केन्द्र पर जिन पुलिस कर्मियों की डियूटी लगायी थी वे अनुपस्थित पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने एसओ जहानागंज को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। लापारवाही पायी जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। श्री गौरी शंकर बालिका इण्टर कालेज, रोशनपुर, जहानागंज के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इस परीक्षा केन्द्र 78 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। इस परीक्षा केन्द्र पर कुल 20 कक्ष निरीक्षक लगाये गये है जिसमे से 10 कक्ष निरीक्षक उत्तम नगर भुजही से तैनात है, जो अनपुस्थित पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को अनुपस्थित कक्ष निरीक्षकों के विरूद्ध समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा अनुपस्थित कक्ष निरीक्षकों की सूचना बीआरसी पर दी गयी, जिस पर अनुपस्थित कक्ष निरीक्षकों के स्थान पर बीआरसी द्वारा 5 कक्ष निरीक्षकों की डियूटी इस परीक्षा केन्द्र पर लगायी गयी।
जिस पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि श्री गौरी शंकर बालिका इण्टर कालेज, रोशनपुर, जहानागंज के प्रधानाचार्य/केन्द्र व्यवस्थापक से आख्या प्राप्त कर माता शनिचरा देवी इण्टर कालेज कुड़ाभार के विरूद्ध नियमानुसार समुचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
Comments
Post a Comment