सरकार मोदी जी की तरह जुमले गढ़ रही है-बृजपाल

बृजपाल यादव प्रदेश अध्यक्ष असंख्य समाज पार्टी

 लखनऊ। भाजपा सरकार की तमाम घोषणाओ के बाद कि मौजूदा सरकार सुचिता और पारदर्शिता के साथ प्रतियोगी परीक्षायें आयोजित करायेगी और बगैर किसी घोटाले या गड़बड़ी अथवा पक्षपात के युवाओं को नौकरी देगी,परन्तु मगर ऐसा हुआ नहीं प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाएं  घोटालेबाजों की भेंट चढ़ गयी ।

असंख्य समाज पार्टी के उ0प्र ने बृजपाल यादव ने आदित्यनाथ की सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही थी, परन्तु क्या कारण है कि सरकार बनने के बाद से हुई हर प्रकार की सरकारी नौकरियों की परीक्षाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं। चाहे वह नर्सिंग सहायक की परीक्षा रही हो या दो बार पुलिस भर्ती की परीक्षा या सिंचाई विभाग के इंजीनियर या नलकूप सहायक या प्राइमरी शिक्षक और अब कल की परीक्षा। हर परीक्षा में भ्रष्ट माफिया सफल साबित हुए हैं।

        असंख्य समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की मौजूदा योगी आदित्यनाथ की सरकार केन्द्र की मोदी सरकार की तरह जुमले ही गढ़ रही है और किसी प्रकार के अपराध चाहे वह सामाजिक हो,आर्थिक हो या भर्तियों का यह सरकार उस पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से अक्षम साबित हुई है, उसी का नतीजा है कि कल जो शिक्षक चयन की परीक्षा हुई उसमें जो लोग पकड़े गये वे एक महत्वपूर्ण विद्यालय के प्राचार्य हैं, एक सिपाही है। इससे यह साबित होता है कि इस भ्रष्टाचार को सरकार के किसी उच्च वर्ग का समर्थन प्राप्त है और उच्च अधिकारियों एवं भ्रष्टाचारियों के बीच के इस सम्बन्ध को पकड़ पाने में मौजूदा सरकार पूरी तरीके से अक्षम है, जिसका खामियाजा हमारे प्रदेश के करोड़ों बेरोजगार युवाओं को भुगतना पड़ रहा है। भला हो उ0प्र0 के माननीय उच्च न्यायालय का जिसके आदेश के चलते योग्य बच्चों के साथ न्याय हो सका और उन्हें इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। उन्हाने  ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के मामले में पूरी तरीके से असंवेदनशील है तथा भ्रष्टाचार में आकंठ तक डूबी हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या