मुबारकपुर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या
चचेरे भाई को प्रधान बनाने के लिए पूरी ताकत से जुटा था मृतक
आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नीबी गांव के समीप गेहूं के खेत में युवक का लहूलुहान शव मिलने से सनसनी फैल गई। मंगलवार की सुबह लोगों की नजर शव पर पड़ी तो घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की वजह चुनावी रंजिश बताई जा रही है। मृतक अपने चचेरे भाई को प्रधान पद का चुनाव लड़ा रहा था। घटना के बाद तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। इस मामले में परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बमहौर गांव निवासी अंगद यादव (30) पुत्र कपिल देव यादव शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करता है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वह अपने चचेरे भाई को चुनाव लड़ा रहा था। सोमवार की रात शराब की दुकान बंद होने के बाद वह बाइक से घर के लिए निकला। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों के मुताबिक, नीबी गांव के पास रात में अज्ञात लोगों ने गेहूं के खेत में लाठी-डंडों से पीट कर उसकी हत्या कर दी। मंगलवार की सुबह मार्निंग वाक पर निकले लोगों की नजर लहूलुहान शव पड़ी तो वे सन्न रह गए। उन्होंने घटना की जानकारी मृतक के परिजन व पुलिस को दी। थोड़ी ही देर में मुबारकपुर सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मौके की स्थिति को देखने के बाद स्पष्ट है कि युवक ने हमलावरों से काफी संर्घष किया होगा। कारण कि गेंहू की फसल पूरी तरह टूटी हुई थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि अंगद यादव के पिता कपिलदेव यादव को हत्या के मुकदमे में कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा हुई है। वह लगभग 3-4 वर्ष पूर्व जमानत पर छूटकर घर आए आए हुए हैं। अंगद का चचेरा भाई प्रधानी के चुनाव की तैयारी कर रहा है। मृतक चचेरे भाई को प्रधान बनाने के लिए पूरी ताकत से जुटा था। हत्या का कारण चुनावी रंजिश बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष मुबारकपुर अखिलेश चंद्र मिश्र का कहना है कि शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला रंजिश का लगता है।
Comments
Post a Comment