महाशिवरात्रि पर 140 शिवमंदिरों पर रहेगी पुलिस की विशेष निगरानी
मऊ । महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जहां जनपद के सभी 140 शिवमंदिरों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, वहीं महिला पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया है। पूरी सुरक्षा के साए में मंदिरों पर पूजन-अर्चन होगा। इसके लिए एक कंपनी पीएसी भी लगाई जा रही है। साथ ही पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद में भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लेते रहेंगे। साथ ही क्षेत्राधिकारी अपने सर्किल की सुरक्षा की कमान संभालेंगे। तहसील मुख्यालयों पर फायर टेंडर तैनात किया गया है। इस अवसर पर निकलने वाली शिव बरात भी पुलिस की निगहबानी में निकलेगी। इसके लिए सभी क्षेत्राधिकारी, सभी थानाध्यक्षों व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।
Comments
Post a Comment