हाथी-घोड़े के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई


मऊ ।शहर के पुरानी तहसील स्थित श्री हनुमान मंदिर सेवा समिति की ओर से आयोजित रुद्राभिषेक व संगीतमय श्रीराम कथा के मद्देनजर  भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। हाथी-घोड़े के साथ निकली यात्रा में शामिल सैकड़ों महिला पुरुष जहां सिर पर कलश लेकर चल रहे थे वहीं रथ पर सजा श्रीराम दरबार आकर्षण का केंद्र बना रहा। मंदिर के मुख्य पुजारी व कथा के संयोजक पंडित दिवाकर तिवारी के नेतृत्व में निकली कलशयात्रा ब्रह्मस्थान, फातिमा मोड़, गाजीपुर तिराहा, मुंशीपुरा मोड़, स्वदेशी काटन मिल, आजमगढ़ तिराहा, सहादतपुरा, रोडवेज, डीसीएसके, बालनिकेतन, होते हुए मड़ईयाघाट पर जल लेने के बाद भीटी चौक से गालिबपुर मोड़ होते हुए पुन: हनुमान मंदिर पर पहुंच संपन्न हुई। बताया गया कि यह आयोजन 18 मार्च तक चलेगा। इसमें सुबह 7 से 11 बजे तक रुद्राभिषेक व सायं 6 से 10 बजे रात तक अयोध्या से आए आचार्य ध्रुव जी संगीतमय श्रीराम कथा होगी। इस भव्य आयोजन के लिए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है जो रुद्राभिषेक कर पूरे परिवार संग कथा का श्रवण कर इसका लाभ उठाएंगे।


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या