65 लीटरअबैध कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार


आजमगढ़। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -4 फूलपुर मनोज कुमार यादव व रोहित कुमार आ0निरीक्षक मेहनगर मय स्टाफ प्र0आ0सि0 राजेन्द्र नाथ यादव व आ0सि0शैलेस सिंह के साथ क्षेत्र भ्रमण के लिए निकले थे कि मुखबिर खास के जरिये अवैध शराब के निर्माण व बिक्री की सूचना मिली। इस सूचना पर विश्वास करके SHO बरदह विनोद कुमार से सम्पर्क कर मय फोर्स सोहौली मोड पर बुलाया गया ।इस सचूना पर SHO बरदह द्वारा सेकेण्ड मोबाइल व ईगल मोबाइल को सोहौली मोड़ पर आने के लिए बताया गया । सभी लोग सोहौली मोड़ पर मिलकर उक्त सूचना के सम्बन्ध में आपस मे बातचीत कर एक राय होकर मौके पर प्रस्थान किया। मौके पर देहदुआर गाँव में ईट भट्ठें पर एक बारगी सम्पूर्ण फोर्स घेरा बन्दी किया गया ओर तलाशी के दौरान दो व्यक्ति भागने लगे जिन्हे दौड़ाकर घेर कर पकडा गया व उन्ही के द्वारा निशानदेही पर बाहर मिट्टी में दबे हुए लगभग 1050 KG लहन को बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया व 6 सफेद रंग के प्लास्टिक के पिपिया में लगभग 65 ली0अबैध कच्ची शराब (महुवा की ) बरामद की गयी। पकडे गये मौके पर जिनके निशानदेही से लहन व शराब बरामद किया गया। उनका नाम व पता पूछने पर क्रमशः सुभाष चौहान पुत्र अर्जून चौहान नि0जगदीशपुर थाना बरदह आजमगढ व राजनाथ S/O मोतीलाल जगदीशपुर थाना बरदह आजमगढ बताया गया । अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि भट्ठें के मुनीम (नाम व पता अज्ञात) द्वारा हम लोगों के माध्यम से शराब बना कर बिक्री की जाती है। 
            अभियुक्तो द्वारा किया गया यह कृत आ0अधिनियम की धारा 60(1) का अपराध बता कर समय करीब 18.40 बजे हिरासत में लिया गया। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है। भट्ठें के मुनीम (नाम व पता अज्ञात )द्वारा हम लोगों के माध्यम से शराब बना कर बिक्री की जाती है।


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या