महाप्रबंधक के वार्षिक निरीक्षण को लेकर रेलवे कर्मचारी सतर्क
मऊ । पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी के 12 मार्च को प्रस्तावित वार्षिक निरीक्षण को लेकर मऊ जंक्शन के अधिकारियों की अफरातफरी मची हुई है। रात दिन लगकर अधूरे कार्यों को पूरा किया जा रहा है। वित्त से जुड़ी फाइलों और दस्तावेजों को दिन-रात दुरुस्त करने में अधिकारियों व रेल कर्मियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक प्रीति वर्मा ने सीनियर टीआइए जेपी उपाध्याय के साथ मिल कर वित्त से जुड़ी एक-एक फाइल को खंगाला और कमियों को दूर किए जाने की चेतावनी दी। जीएम के आगमन के मद्देनजर रेलवे स्टेशन के दीवारों से लेकर दस्तावेजों तक लीपापोती मची हुई है।
महाप्रबंधक के वार्षिक निरीक्षण के मद्देनजर सबसे पहले रेलवे जंक्शन के सभी प्लेटफार्मों को समतल किया गया। जहां कहीं भी टाइलें टूटी थीं, उनको दुरुस्त कराया गया। मुख्य रेलवे भवन की चारो तरफ से रंगाई-पोताई का काम जोरों पर चल रहा है। यात्री प्रतीक्षालय एवं सार्वजनिक सुविधा घरों की साफ-सफाई मशीनों के जरिए कराई जा रही है। फस्ट एड बाक्स में जल्दी-जल्दी आपात काल में काम आने वाली दवाओं का स्टाक जुटाया जा रहा है। वेंडरों तक के हिसाब-किताब से जुड़ी फाइलें ठीक की जा रही हैं। स्टेशन भवन रंगाई-पुताई से जहां दुल्हन की तरह सज रहा है, वहीं कई फाइलों एवं दस्तावेजों में करतूतों को सफेदी लगाकर चमकाया जा रहा है।
Comments
Post a Comment