शाबास मऊ पुलिस, परिजनों से बिछड़ी बच्ची को परिजनों से मिलवाया
आजमगढ़। थाना कोतवाली क्षेत्र के बड़ी कम्हरिया में एक तीन वर्षीय बच्ची पुलिस टीम के चक्रमण के दौरान पायी गयी। बच्ची अपना नाम एवं माता-पिता का नाम नहीं बता पा रही थी। इस पर चैकी प्रभारी खीरीबाग शिव सागर यादव ने घंटों कड़ी मशक्कत करते हुए तीन वर्षीय बच्ची को उसके माता-पिता से मिलवाते हुए उनके सुपुर्द कर दिया।ताने-बाने के मऊ शहर क्षेत्र के थाना कोतवाली अंतर्गत बड़ी कम्हरिया में पुलिस टीम शनिवार को भ्रमण कर रही थी। पुलिस टीम के भ्रमण के दौरान एक तीन वर्षीय बच्ची रोती हुई मिली, वो अपने माता-पिता समेत किसी का भी नाम नहीं बता पा रही थी। इस बीच चैकी प्रभारी खीरीबाग शिवसागर यादव हमराहियों के साथ भ्रमण करते हुए बच्ची के परिजनों को ढूढ़ने का काफी प्रयास किए। घंटों मशक्कत के उपरांत पुलिस टीम ने बच्ची को परिजनों से मिलवाया। बच्ची की माता की पहचान राजकुमारी पत्नी अनिल मौर्या निवासी काजीपुर जनपद आजमगढ़ के रुप में करते हुए उसके सुपुर्द कर दिया गया। बच्ची के परिजनों ने बताया कि तीन वर्षीय बच्ची का नाम परी मौर्या है। उसकी माता जो अपने ननिहाल दशई पोखरा में राजकुमार मौर्या के यहां आई हुई थी। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषण किया। परिजनों से मिलने के बाद तीन वर्षीय बच्ची काफी प्रसन्न नजर आई।
Comments
Post a Comment