जिला अस्पताल में हुआ पहली बार घुटने का सफल प्रत्यारोपण
आजमगढ़। घुटने के दर्द से पीड़ित जनपदवासियों के लिए खुशी की खबर जिला अस्पताल से आई है। यहां पहली बार एक वृद्ध के घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया गया और मरीज पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहा है।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के मझउवा गांव के रहने वाले वासुदेव (65) पिछले एक साल से घुटने के दर्द से पीड़ित थे। इधर-उधर इलाज कराने के बाव वह जिला अस्पताल के आर्थो सर्जन अभिषेक सिंह के संपर्क में आए। चिकित्सक ने परीक्षण के बाद दवा शुरू किया और घुटने के प्रत्यारोपण की जरूरत बताई। यह सुनकर वासुदेव की घबराहट बढ़ गई, क्योंकि उनके लिए यह संभव नहीं था। अभिषेक सिंह ने जब बताया कि इसमें घबराने की बात नहीं है, क्योंकि वह खुद प्रत्यारोपण करेंगे और पैसा भी नहीं लगेगा तो वासुदेव इसके लिए तैयार हो गए।
जिला अस्पताल में उनके घुटने का सफल प्रत्यारोपण हुआ तो चिकित्सक को आशीर्वाद देने लगे। डा. अभिषेक ने बताया कि शायद ऊपर वाले के आशीर्वाद से प्रत्यारोपण सफल रहा। बताया कि आगे भी जरूरत के अनुसार घुटना प्रत्यारोपण करते रहेंगे, क्योंकि इस जिले के सरकारी अस्पताल में इस तरह की व्यवस्था न होने से गरीब और मध्यमवर्गीय जरूरतमंदों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब वह समस्या दूर हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हमने कूल्हे का भी प्रत्यारोपण कर मरीजों को जिदगी दी है। अब घुटने का भी प्रत्यारोपण शुरू कर दिया है। इस दौरान मरीज ने बताया कि लगभग एक साल से चल-फिर नहीं पाता था। जिदगी बोझ हो गई थी, अब काफी खुश हूं। उम्मीद है कि जल्दी कि पहले की तरह चलने लगूंगा।
Comments
Post a Comment