हत्या के आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़। अवनीश राय पुत्र रवीन्द्र राय ग्राम- पटबध सुधाकर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर आकर लिखित सूचना दिया गया कि दिनांक 01.03.2021 को समय करीब 8.00 बजे प्रातः ग्राम सभा में पूर्व में खोदी गयी पोखरी का हम प्रार्थी निरीक्षण कर था। उसी वक्त हमारे ही ग्राम सभा के दिपांश राय पुत्र दिनेश राय, अर्पित राय, अंकित राय पुत्रगण अरविन्द राय आयुष राय पुत्र संजय राय, अरविन्द राय, प्रविण राय पुत्रगण केदार राय राजेश राय पुत्र रमाशंकर प्रशान्त राय पुत्र राजेश राय केदार राय पुत्र सीताराम राय एक राय होकर अन्य दर्जनो समर्थको के साथ लाठी, डन्डा, अवैध असलहा कट्टे से लैस होकर आचानक से हमला कर दिया और कट्टे से गोली अर्पित राय दिपांश राय अंकित राय चलाने लगे जिस से रवीन्द्र राय पुत्र रामपटल राय राजेन्द्र राय पुत्र सतिराम राय कु0 खुसी राय पुत्री प्रविण कुमार राय वैभव राय पुत्र बृजेश राय कालीन्दी देवी पत्नि रवीन्द्र राय जो गोली लगने से घायल हो गये प्रविण राय पुत्र विद्यासागर अवनीश राय पुत्र रवीन्द्र राय इन लोगो के हमले से बूरी तरह से घायल हो गये हैं। उपरोक्त मुल्जीमानो ने जाते जाते गाली जान माल कि धमकी देते भाग गये के सम्बन्ध में दाखिल किया। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 31/2021 धारा 147/148/149/323/307/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया।
दिनांक 03.03.2021 को थानाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में उ0नि0 ओमप्रकाश यादव-द्वितीय मय फोर्स के तलाश वांछित अभियुक्त के तहत मय फोर्स के समय 09.40 बजे पटबध बैंक के पास से बालअपचारी गण (1) आपचारी सा0 पटबध सुधाकर थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ (2) आपचारी मूल निवास अपडड़िया हरीपरा थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ हाल मुकाम ग्राम पटबध सुधाकर थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया।
Comments
Post a Comment