त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021को शांतिपूर्ण तरिके से कराने के लिये डीएम ने की बैठक
आजमगढ़। जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में नेहरू हाल में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ग से संपन्न कराए जाने के लिए बैठक हुई।
डीएम ने एसडीएम बूढ़नपुर, सदर, निजामाबाद व फूलपुर को निर्देश दिए कि सेक्टर मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट में जिन व्यक्तियों के खिलाफ गड़बड़ी करने की रिपोर्ट आई है, उनको तुरंत नजरबंद करें। इसके लिए सख्त से सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि अपने-अपने सेक्टरों में जो भी मतदेय स्थल व मतदान केंद्र हैं, उनका स्वयं निरीक्षण कर लें। मतदेय स्थल व मतदान केंद्रों पर दिव्यांजनों के लिए रैंप, पीने का पानी, महिला व पुरुष शौचालय, फर्नीचर, बिजली, दरवाजा, खिड़की आदि की जांच कर लें। यदि कहीं कोई कमी है तो उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। तहसील बूढ़नपुर, सदर, निजामाबाद व तहसील फूलपुर के सेक्टर मजिस्ट्रेट ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। डीएम ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि सेक्टर मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट में जिस स्कूल में बिजली का कनेक्शन नहीं है, उसमें कनेक्शन कराएं। अन्य समस्त कमियों को भी दूर करें। डीपीआरओ को निर्देश दिए कि सेक्टर मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट में जो भी कमियां हैं, उसको दूर करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश सिंह, संबंधित एसडीएम व जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित संबंधित अधिकारी थे।
Comments
Post a Comment