चोरी की योजना बनाते 02 चोर गिरफ्तार
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण व वॉछित,ईनामिया,चोरों की गिरफ्तारी विषयक चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सगड़ी तथा प्रभारी निरीक्षक थाना जीयनपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 18/01/21 को SSI केशर यादव मय हमराह के समय 22.27 बजे विनावर देखभाल क्षेत्र चेकिंग, तलाश वाँछित/ वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी /रात्री गस्त मे कस्बा जीयनपुर मे मामूर थे कि जरिये मुखविर खास सूचना मिली की चुनहव से रामगढ़ जाने वाली रोड के किनारे बने गोदाम के आड़ मे चार व्यक्ति चोरी करने के नियत से बैठे है । मुखविर खास की इस सूचना पर विश्वास करके जरिये मोबाईल फोन चौकी इंचार्ज इमिलिया थाना जीयनपुर को तलब कर आपस मे बातचीत कर व0उ0नि0 मय फोर्स व मुखविर के साथ चुनहवां चौराहे पर पहुचे । सरकारी वाहन को चौराहे पर छोड़ कर पुलिस टीम रामगढ़ वाले रोड पर मुखविर खास के साथ पैदल गोदाम के पास पहुचे मुखविर दूर से ही इशारा करके व बता कर हट बढ़ गया । पुलिस टीम धीरे धीरे गोदाम के आड़ मे पहुच कर छिप कर चारो व्यक्तियों की बात सुनने लगे । चारो व्यक्ति आपस मे बातचीत कर रहे थे कि अमजद चलो अब काफी रात हो गयी है । जाड़ा का समय है । सब लोग घर मे सो गये होंगे , चलो किसी दुकान मे चोरी करते है । जहां पर उम्मीद हो की ज्यादा ज्यादा रुपये व माल मिले । पूर्ण विश्वास हो जाने पर समय करीब 00.40 बजे मय फोर्स एक बारगी दविश देकर दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया तथा मौके से 02 व्यक्ति भागने में सफल हो गये । पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम पता 1. हारान पुत्र अनवर अली निवासी अजमतगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ व 2. फहीम पुत्र जियऊद्दीन निवसी खालिसपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ बताया। अभियुक्त फहीम उपरोक्त के कब्जे से एक अदद चाकू , पेचकस, पिलास बरामद किया गया। भागे हुए दोनो व्यक्तियों का नाम पता 1. अमजद पुत्र अच्छन निवासी खालिसपुर थान जीयनपुर जनपद आजमगढ़ व 2. कैप्टन उर्फ जफर पुत्र समसूल होदा निवासी खालिसपुर जीयनपुर जनपद आजमगढ़ बताया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-25/21 धारा 401 भादवि बनाम 1. हारान पुत्र अनवर अली निवासी अजमतगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 2. फहीम पुत्र जियऊद्दीन निवसी खालिसपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ तथा मु0अ0सं0- 26/21 धारा 4/25 A Act बनाम फहीम पुत्र जियऊद्दीन निवसी खालिसपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत कर अभियुक्तगण का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment