एसपी द्वारा बच्चों तथा बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों पर की गई विस्तृत चर्चा
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में ए0एच0टी0यू /एस0जे0पी0यू0 के द्वारा मासिक बैठक पुलिस उपाधीक्षक लाइन के द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद के समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारियों की समीक्षा व समन्वय बैठक आयोजित की गई। जिसमें शासन के विभिन्न विभागों यथा डिप्टी सीएमओ, जिला प्रोवेशन अधिकारी, सी0डब्लू0सी0 आदि के जनपद स्तर के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया तथा रोजा, चाइल्ड लाइन(1098), श्री रामानंद सरस्वती पुस्तकालय जोकहरा, वन स्टाप सेंटर(181), के प्रमुखों ने भी हिस्सा लिया। उक्त बैठक में नाबालिक बच्चों तथा बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों पर विस्तृत चर्चा की गई। भिक्षावृत्ति /बालश्रम/ बाल विवाह के संबंध में एवं गुमशुदा बच्चों की बरामदगी हेतु बाल कल्याण अधिकारियों एवं एनजीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
Comments
Post a Comment