उद्योगपति ने दिया राममंदिर के निर्माण में लाखों का अंशदान

देवगांव/आजमगढ़। राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि में अंशदान देने के लिए लगातार लोग आगे आ रहे हैं। इस क्रम में शांति सुदामा ग्रुप आफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के साथ ही कई संस्थानों के चेयरमैन एवं उद्योगपति दीपक राय ने सोमवार को अपने आवास अमौड़ा पर मंदिर निर्माण के लिए 15 लाख 11 हजार 101 रुपये चेक प्रदान किया। उन्होंने यह धनराशि विभाग प्रचारक बैरिस्टर को सौंपी।
श्री राय ने कहा कि माता-पिता के निर्देश तथा अपने अभिभावक लालगंज के भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय के मार्गदर्शन में उन्होंने अपना योगदान दिया है। सामाजिक और धार्मिक कार्य के लिए उनका योगदान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने समाज के हर तबके से अपील की कि सभी लोग अयोध्या में बन रहे मंदिर के लिए अपने स्तर से योगदान करें। इस अवसर पर श्री राय के पिता सचिदानंद राय, सूरज प्रकाश राय, राकेश दुबे, जितेंद्र बहादुर सिंह, बालमुकुंद राय, सत्यम राय आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या