फायरिंग कर कार से भाग रहे 2 अभियुक्त कार सहित गिरफ्तार

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के पश्चात ग्राम बद्दोपुर में बड़ी वारदात की फिराक मे फायरिंग कर कार से भाग रहे 2 अभियुक्तगण को कार सहित गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 6 अदद नाजायज देशी तमन्चा 315 बोर व 6 जिन्दा कारतूस व 2 अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया


            आजमगढ़  पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध नियंत्रण, अपराधियो की गिरफ्तारी, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी नगर निष्ठा उपाध्याय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कृष्ण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में थाना कोतवाली पर अलग–अलग टीम गठित कर अपराध/ अपराधियो की धड़ पकड़ करने हेतु तथा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु लगातार भ्रमणशील रहकर संन्दिग्ध व्यक्ति / वाहनों की चेकिंग की जा रही थी जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता व0उ0नि0 ब्रह्मदीन पाण्डेय मय हमराह के साथ हो रहे मतदान में शान्ति व्यवस्था हेतु क्षेत्र में मामूर थे कि जैसे ही ग्राम पगरा बाईपास पर पहुँचे कि मामूरा मुखबिर खास कि सूचना कि साहब ETIOS LIVA नं0 UP 50 Z 6669 रंग सफेद से प्रधान पद प्रत्याशी पति गुलाब यादव उर्फ राजू यादव अपने कुछ साथियों के साथ काफी संख्या में नाजायद असलहों व हाकी, लाठी डन्डा से लैस होकर उसी गाड़ी में बद्दोपुर पोलिंग बूथ से लगभग 200-250 मीटर आगे खड़े हैं। अपने विपक्षी प्रत्याशी व उनके समर्थकों के साथ कोई गम्भीर वारदात व जनता को दहशतगर्द करने के फिराक में खड़े हैं। यदि जल्दी करें तो पकड़े जा सकते हैं कि इस सूचना पर विश्वास करके दौराने चुनाव क्षेत्र में भ्रमणशील क्लस्टर मोबाइल के प्रभारी उ0नि0 अनिल कुमार मिश्रा मय हमराह कां0 बिन्द्रेश गौड़ व उ0नि0 शिवकुमार कुशवाहा मय हमराह कां0 इन्द्रजीत चौधरी व उ0नि0 विनय कुमार दुबे मय हमराह कां0 रवि प्रकाश तिवारी व प्रभारी चौकी एलवल संजय तिवारी मय हमराह कां0 अप्पू के साथ उक्त प्रत्याशी पति के कार के पास जैसे ही पहुँचे कि उक्त कार सवार करीब 03 लोग पुलिस की गाड़ियों को देखकर तेज़ी से अपनी कार को मोड़ के पास पुलिस पार्टी को ललकारते हुए और पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए कार से ही भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा काफी दूर तक अपने को बचते बचाते उक्त कार का पीछा किया गया। भागते वक्त सकरे रास्ते मे कार की तेज गति से लोगो बच्चों की जान जाने से बच गयी। इस दौरान मतदान केंद्र के आसपास कार में सवार अपराधियों के द्वारा फायरिंग करने और तेज गति से फायरिंग करने के कारण अफरा तफरी का माहौल हो गया, लोग इधर उधर और अपने घरों की तरफ भागने लगे कि अपराधियो सहित कार का पीछा करने के दौरान एक मोड़ पर मुखबीर की सूचना पर प्रधान पद प्रत्याशी सुमन यादव के पति गुलाब चन्द्र यादव के हाते में उक्त अपराधियों सहित कार के घुसने की सुचना पर गुलाब यादव के हाते ग्राम बद्दोपुर से अभियुक्त संदीप यादव पुत्र सुधाकर ग्राम बद्दोपुर थाना कोतवाली आजमगढ़ 2. राजू यादव पुत्र बहादुर यादव ग्राम बद्दोपुर थाना कोतवाली आजमगढ़ को समय करीब 6.30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से 02 अदद देशी तमन्चा 315 बोर तथा दो अदद खोखा कारतूस , तथा कार ETIOS LIVA नं0 UP50Z6669 से एक झोले में 4 अदद देशी तमन्चा 315 बोर तथा 6 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। वाहन संख्या ETIOS LIVA नं0 UP50Z6669 को नियमानुसार अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। एवं मौके से फायरिंग कर फरार प्रधान प्रत्याशी पति अभियुक्त गुलाब चंद यादव की तलाश गिरफ्तारी हेतु की जा रही है।


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या