साहब लाल वर्मा का निधन मुबारकपुर के लोगों की व्यक्तिगत क्षति-एसके सत्येन

          आजमगढ़। जनपद के मुबारकपुर क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी सुनील वर्मा के पिता सर्राफा व्यवसायी साहब लाल वर्मा का रविवार को निधन हो जाने से शोक की लहर दौड़ पड़ी। आजमगढ़ विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष एसके सत्येन ने बताया कि वह विगत कई दिनों से बीमार चल रहे थे उनका उपचार लोटस हास्पिटल में चल रहा था जहां रविवार को उपचार के दौरान हृदय गति रुकने के कारण मृत्यु हो गई। मुबारकपुर के लोगों के साथ साथ हम लोगों की व्यक्तिगत क्षति है। उन्होंने समाज के लिए हमेशा बहुत कुछ किया आज उनका इस तरह से जाना लोगों के लिए बहुत ही कष्ट दायक है।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या