त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान मतपेटिका में पानी डालने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़। दिनाँक 19.04.2021 को अराजक तत्वो द्वारा ग्राम सभा सोफीपुर सरुपहा के बूथ सख्या 255, 256,में फर्जी मतदान का आरोप लगा कर अराजकता फैलाने मतदान केन्द्र के अन्दर घूसने का प्रयास करने लगे बूथ पर लगे कर्म0गण द्वारा उनको रोकने का प्रयास किया गया लेकिन गेट को धक्का देकर जबरदस्ती खोल कर पुलिसकर्मी को मारने पीटने और मतदान केन्द्र के अन्दर घुस कर मतपेटिका में पानी डाल दिये व मतपत्र का शेष भाग जो मतदान के बाद ब्लाक पर पीठासीन अधिकारी द्वारा जमा किया जाता है को लूट कर लेकर चले गये । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर पीठासीन अधिकारी श्री नासिर अहमद पुत्र अब्दुल हक नि0 बडहरिया थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ के लिखित तहरीर पर मु0अ0स0 72/2021 धारा 147/ 323/ 332/ 353/ 427/ 395/ 171F भादवि व 7 सीएलए एक्ट बनाम संजय यादव आदि 09 नफर नामजद व 20 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत कराया गया है। जिसकी विवेचना उ0नि0 विजयप्रकाश मौर्य द्वारा की जा रही है ।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के द्वारा चलाये जा रहे वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व में उ0नि0 विजयप्रकाश मौर्य मय हमराही फोर्स के मुकदमे मे वाछिंत/नामजद अभियुक्त (1) रुपेश यादव पुत्र सुभाष यादव (2) जयबहादुर यादव पुत्र स्व0 धर्मराज (3) रतन लाल सरोज पुत्र बरखू राम नि0गण सरुपहा थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ को समय 12.45 बजे गिरफ्तार किया गया है ।
Comments
Post a Comment