2 अदद तमंचा व 2 अदद जिन्दा कारतूस व 1 मोटर साईकिल के साथ के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस आधिक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल प्रवेक्षण मे प्र0नि0 सुनील चन्द तिवारी के देखरेख मे आज दिनांक 20.04.2021 को उ0नि0 सुभाष तिवारी मय हमराह फोर्स के क्षेत्र मे कटात चक कटात पुलिया नहर के पास पहुँचे जैसे ही पुलिस टीम ने मोटरसाईकिल खड़ी किये तभी पुलिया पर दाहिने तरफ बैठे दो व्यक्ति नहर पार की तरफ जाने लगे संदेह होने पर टोका गया व रुकने को कहा गया तो दोनो लौदह ईमादपुर वाले रोड पर भागने लगे कि शक होने पर पुलिस टीम द्वारा अवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिये गये। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर पहले ने अपना नाम सुजीत कुमार पुत्र मुन्नी लाल निवासी कटात चक कटात थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ व दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम दीपक कुमार पुत्र स्व0 कमलेश कुमार सा0 उपरोक्त बताया। दोनो की जामा तलाशी से 01-01 अदद तमंचा 315 बोर व 01-01 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद मो0सा0 UP54AD6522 बरामद हुआ। अभियुक्तगण को समय करीब 8.00 बजे सुबह हिरासत पुलिस मे लिया गया। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment