त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बाधा उत्पन्न करने पर 9 अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़। दिनांक 19.04.2021 को उ0नि0 सुभाष तिवारी मय हमराह का0 धीरज गुप्ता , का0 राजेश यादव, व म0का0 दिव्यांशी के कलस्टर मोबाईल में भ्रमण के दौरान समय करीब 08.20 बजे प्रातः मतदान केन्द्र भदसारी के पास में संजय राय द्वारा वोटरो को रोककर भडकाने व विपक्षी प्रत्याशी के समर्थित मतदाताओ को धमकी देने तथा पुलिस फोर्स के द्वारा संजय को मतदान केन्द्र से 100 मी0 की दूरी पर रहने की बात बताने को लेकर संजय राय पुत्र रामानन्द राय, तारकेश्वर राय पुत्र श्री पारसनाथ, स्नेह कुमार राय पुत्र स्व0 उमाशंकर राय, राजीव कुमार राय पुत्र स्व0 रामानन्द राय,धर्मेन्द्र राय कुमार पुत्र फूलचन्द राम, घनश्याम पुत्र गोवर्धन ,अवधेश कुमार पुत्र शान्ता प्रसाद, मन्तोष कुमार राम पुत्र रामचन्दर राम, सुजीत कुमार राम पुत्र लच्छी राम,सतीश सरोज पुत्र जगन्नाथ सरोज, इन्द्रजीत पुत्र लछ्छीराम मनोज सरोज पुत्र स्व0 शिवमूरत सरोज, सूर्यभान राम पुत्र मुन्नीराम, मिथुन पुत्र सुबास श्रीनाथ पुत्र दरबारी, दिनेश पुत्र रामानन्द राय विनय राय पुत्र स्व0 रमाशंकर राय, अरूण राय पुत्र रामानन्द राय व अन्य 50-60 लोग नाम पता अज्ञात द्वारा अपने आदमी भेजकर बुलाकर एक राय होकर बन्द करो मतदान की नारेबाजी करते हुए तथा मारो सब को तथा पुलिस को गाली देते हुए एवं कर्तव्य से विरत रहने के लिए भयोपरत करने के उद्देश्य से हिंसक होकर मतदान केन्द्र मे घुसने के लिए गेट पर आ गये, पुलिस टीम जब स्कूल का गेट बन्द कर लिए तथा उच्चाधिकारी व कट्रोल को फोन करने लगे तो संजय राय व उनके उपरोक्त साधियो द्वारा पुलिस टीम पर पत्थर बाजी करने लगे जिसे वोट हेतु आने जाने वाले वोटरो मे भगदड मच गयी अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया, उनके पत्थर बाजी से कुछ पुलिसकर्मी को चोटे भी आयी है उक्त लोग मतदान केन्द्र मे अव्यवस्था उत्पन्न करने का पूरा प्रयास किया गया। उच्चाधिकारीगण को सूचना देते हुए व विडियो बनाते हुए सभी लोग हट बढ गये। संजय राय उपरोक्त व्यक्तियो का यह कृत्य धारा 147/149/332/353/336/337/171F IPC व 127/130(2) लोक प्रतिनिधित्व अधिनिमय व 7 CLA ACT का दण्डनीय अपराध पाकर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 65/2021 धारा 147/149/332/353/336/337/171F IPC व 127/130(2) लोक प्रतिनिधित्व अधिनिमय व 7 CLA ACT अभियुक्तगण उपरोक्त के पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस आधिक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल प्रवेक्षण मे प्र0नि0 सुनील चन्द तिवारी के देखरेख मे उ0नि0 मो0 आसिफ मय हमराह के थाना हाजा से रवाना होकर घटना स्थल पर जाँच के दौरान मु0अ0सं0 65/2021 धारा 147/149/332/353/336/337/171F IPC व 127/130(2) लोक प्रतिनिधित्व अधिनिमय व 7 CLA ACT से सम्बन्धित 09 नफर अभियुक्तगण 1. तारकेश्वर राय पुत्र पारसनाथ राय 2. स्नेह कुमार राय पुत्र स्व0 उमाशंकर राय 3. राजीव कुमार राय पुत्र स्व0 रामानन्द राय 4. धर्मेन्द्र कुमार पुत्र फुलचन्द राम 5. घनश्याम पुत्र गोवर्धन 6. अवधेश कुमार भारती पुत्र शान्ता प्रसाद 7. मन्तोष कुमार राम पुत्र रामचन्द्र राम 8. सुजीत कुमार राम पुत्र लक्ष्छी राम 9 सतीष पुत्र जगन्नाथ सरोज समस्त निवासीगण ग्राम भदसारी थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ को आज दिनांक 20.04.2021 समय 11.30 बजे कम्पोजिट विद्यालय बहद ग्राम भदसारी से हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment