एक अदद देशी तमंचा .315 वोर व 1 अदद जिंदा कारतुस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार


आजमगढ़। उपनिरीक्षक अखिलेश चन्द पाण्डेय मय हमराह के देख भाल क्षेत्र तलाश वांछित चेकिंग संदिग्ध वस्तु व्यक्ति मे मामूर होकर बागखालिस मे मौजूद थे कि ईगल मोबाइल कर्म0गण का0 रणवीर यादव,का0 अवनीश सिंह बागखालिस चौराहे पर उपस्थित आये । सभी लोग आपस मे अपराध तथा अपराधियों के सम्बन्ध मे बातचीत कर रहे थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति खतीबपुर गाँव की तरफ से पैदल नाजायज तमंचा लेकर बागखालिस बाजार आ रहा है । मुखविर की इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मय मुखविर के उ0नि0 सरकारी वाहन को आड मे खड़ा करके अपने आप को छिपते छिपाते हुये ग्राम खतीबपुर मोड से आगे बाग की तरफ आने वाले व्यक्ति का इन्तजार करने लगे की थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति खतीबपुर गाँव की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया मुखविर खास ने उस व्यक्ति की ओर इशारा करके कहा की यही वह व्यक्ति है जिसके पास नाजायज असलहा है और हट बढ़ गया कि पुलिस टीम आने वाले व्यक्ति का इन्तजार करने लगे जैसे ही वह व्यक्ति स्कूल के सामने सड़क पर पहुँचा कि पुलिस टीम एक बारगी घेरघार कर उस व्यक्ति को पकड लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम शिवकुमार यादव पुत्र देवपति यादव निवासी खतीबपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो एक अदद तमन्चा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति से तमंचा रखने का अधिकार पत्र मांगा गया तो दिखाने से कासिर रहा अपनी गलती की बार बार माफी माँग रहा है। पकड़े गये अभियुक्त का उसके द्वारा किये गये दण्डनीय अपराध धारा 3/25 A Act के लिए कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय 11.30 बजे वजाफ्ता हिरासत पुलिस लिया गया । अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या