गजानन चौबे कोतवाल पर अवैध वसूली का आरोप


आजमगढ़। कोतवाल महराजगंज का क्षेत्र मे वसूली को लेकर आतंक व्याप्त हो गया है जानकारी सूचना के अनुसार मोटी रकम की मांग कर रहे कोतवाल को जब मोटी रकम नहीं मिली तो वह अपने पद का दुरूपयोग करते हुये जिला पंचायत प्रत्याशी को जबरदस्ती हवालात में डाल दिया। और बसपा प्रत्याशी को फर्जी मुकदमें में फंसाकर जान से मारने की धमकी उी। पैसे ना देने पे 19.04.2021 हरिकेश  मिश्र को जब अपने बूथ से मतदान देकर बाहर आ रहे थे तो उन्हें जबरदस्ती उठा ले जाने के बाद थाने मे बैठ कर उन्हें फर्जी मुकदमें में फंसाकर जान मारने की धमकी दी गयी। प्रत्याशी के समर्थको द्वारा विरोध जताने प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने जा रहे जनता को मार कर भगा दिया गया जिससे प्रत्याशी हरिकेश मिश्र के सैकड़ों समर्थक वोटरों को मतदान से मरूरम रहना पड़ा बताते चले कि कई दलित वोटरों को भी कोतवाल के इशारे पर मारा-पीटा गया है जिससे वह भयभीत होकर अपने हक का मतदान नहीं कर सकें। नागरिकों नें कोतवाल के इस कृत्य का विरोध करते हुये चुनाव आयोग से पुनः मतदान कराये जाने की मांग की इसके साथ ही कोतवाल को दण्डित करने की मांग की।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या