बलात्कार पीड़िता ने लगाई एसपी दरबार में जान-माल की गुहार
आजमगढ़। अतरौलिया थानान्तर्गत मादेपुर निवासिनी प्रेमावती पत्नी बृजराज ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि 19.072019 की रात्रि में गाॅव के ही मोनू गोड़ पुत्र वंशराज गोड़, उमापति मौर्या पुत्र रामसमुझ मौर्या, अखिलेश मौर्या पुत्र रामधनी मौर्या, महाजन गौड़ पुत्र अज्ञात द्वारा प्रार्थिनी का बलात्कार किया गया। जिसके सम्बन्ध मंे स्थानीय थाना अतरौलिया में मु0 अ0 सं0 23/2020 अन्तर्गत धारा 376 डी, 452, 504, 506, आईपीसी दर्ज कराया गया। पीड़ित प्रेमावती ने बताया कि आज तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी जिसके चलेते अभियुक्तों का मनोबल बढ़ा हुआ है। प्रेमावती ने यह भी बताया कि उसे अभियुक्तों द्वारा जान-माल की धमकी के साथ-साथ मुकदमा उठाने का दबाव बनाया जा रहा है मुकदमा न उठाने पर जान मारने की धमकी दी जा रही है। पे्रमावती पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में दिये गये प्रार्थना पत्र में यह भी कहा है कि उसे मुकामी पुलिस द्वारा अभियुक्तों द्वारा दी जा रही धमकी पर कानूनी संरक्षण नहीं दिया जा रहा है। बल्कि अभियुक्तों के प्रभाव/दबाव मे आकर मुकामी पुलिस अभियुक्तों को संरक्षण देते हुये मुकदमें में एफआर लगाना चाहती है।
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग के साथ-साथ अपने जान-माल की सुरक्षा की मांग की।
Comments
Post a Comment