अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिलाधिकारी ने योग कर जन- सामान्य को योग के प्रति प्रेरित किया
आजमगढ़ । छठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कोविड-19 महामारी से बचाव के दृष्टिगत सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करते हुए अपने-अपने घरों में लोगों ने योगाभ्यास कर योग दिवस को मनाया। वहीं जिलाधिकारी राजेश कुमार ने अपने आवास पर प्रातः 7:00 से 8:00 तक योग कर जन- सामान्य को योग के प्रति प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि सभी को अपने दैनिक जीवन शैली में योग को अपनाना चाहिए, योग करने से हमारे शारीरिक और मानसिक विकारों का नाश होता है तथा अद्भुत ऊर्जा की प्राप्ति होती है। इसी के साथ ही साथ आज अन्य अधिकारियों व जन-सामान्य द्वारा भी अपने-अपने घरों में योग किया गयाl
Comments
Post a Comment