थाना-पवई के खेमीपुर में हुयी मारपीट में हत्या, के 4 अभियुक्त गिरफ्तार
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि दिनांक 17.06.2020 को जोगेन्दर पुत्र घूरेराम ने थाने पर तहरीर दी की मेरा भाई सिकन्दर पुत्र घूरेराम उम्र करीब 18 वर्ष सुबह 06.00 बजे अपने घर से शौच करने के लिए नहर की तरफ जा रहा था कि उसके सगे पट्टीदार गोबरी पुत्र भूल्लन, सुनील, अंगद, अंकित पुत्रगण गोबरी तथा सरोजा पुत्री गोबरी द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर लाठी डण्डा से मारे पीटे जिससे गम्भीर चोट आने के कारण परिजनो द्वारा chc पवई लाया गया था जहां से डाक्टर द्वारा जिला अस्पताल आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया था जहां पर ईलाज के दौरान रात्रि 09.00 बजे सिकन्दर पुत्र घूरेराम की मृत्यु हो गयी है तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 86/20 धारा 147,149,304 भादवि0 पंजीकृत किया गया ।
Comments
Post a Comment