पुलिस अधीक्षक के निर्देंश पर वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी का सिलसिला जारी
आजमगढ़। दयाराम पुत्र स्व0 खुरचाली निवासी अग्रेहता थाना देवगाँव आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर एक प्रार्थनापत्र दिया कि प्रार्थी की शादी सन 1991 में हुई है परन्तु अब तक सन्तान नही हुआ है प्रार्थी के घर ईसाई धर्म प्रचारक माइकल पानी मूल निवासी उड़ीसा हा.मु. केराकत जौनपुर आते जाते थे। जो दिनांक 16.01.2020 को मेरी पत्नी ऊषा देवी को अपने साथ लेकर भगा ले गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर एन.सी.आर. न. 07.2020 धारा 498 भादवि पंजीकृत हुआ था । दौरान जाँच बरामद पीड़िता ऊषा देवी उपरोक्त द्वारा बताया गया कि सन्तान न होने के कारण करीब 5 साल पहले ईसाई धर्म प्रचारक माइकल पानी केराकत जौनपुर चकरारेत प्रार्थना सभा में गयी थी संतान हो जाने के प्रलोभन में माइकल उपरोक्त का आना जाना घर पर हो गया था दिनांक 16.01.2020 को माइकल घर आकर इसाई धर्म के फादर का आशीर्वाद लेने के बहाने पहले बनारस ले गया फिर देवरिया व गोरखपुर ले जकर जबरदस्ती बलात्कार किया तथा किसी को बताने पर मारने पीटने की धमकी दिया पीड़िता के बयान के आधार पर एन.सी.आर. उपरोक्त में धारा 376, 323, 504, 506 भादवि व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5 एस सी/ एसटी एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी महोदय लालगंज द्वारा की जा रही है
अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा तत्काल गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज महोदय के कुशल नेतृत्व में अभियुक्त माइकल पानी पुत्र हारुन पानी नि0 रोना लोई थाना आर उदयगिर जिला राजपति उड़ीसा हाल पता किराये के मकान पास महाबीर चैराहा केराकत जौनपुर को बुढ़ऊ बाबा तिराहे से समय करीब 11.45 बजे गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।
Comments
Post a Comment