सोशल डिस्टेन्सिंग बनाने के लिये सभी 22 ब्लाकों में प्रभारी अधिकारी नियुक्त-जिलाधिकारी

आजमगढ़ । कोरोना वायरस के संक्रमण से फैल रही महामारी कोविड-19 को आपदा घोषित किये जाने के दृष्टिगत जनपद में कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु समस्त गतिविधियाॅ 03 मई 2020 तक लाकडाउन की गयी हैं। शासन द्वारा गरीब व्यक्तियों के खाते में विभिन्न प्रकार के पेंशन, जनधन खाते, किसान सम्मान निधि, श्रम विभाग मे पंजीकृत श्रमिकों में धनराशि प्रेषित की जा चुकी है, जिसके कारण बैंकों में अत्यधिक भीड़ आ रही है।
जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा बैंकों में हो रही भीड़ को देखते हुए बैंकों के लिए, दवा की दुकानों के लिए, किराना की दुकानों के लिए तथा सब्जी की दुकानों पर सोशल डिस्टेन्सिंग बनाने हेतु सभी 22 ब्लाकों में एक-एक अधिकारियों की ड्यूटी प्रभारी अधिकारी के रूप में लगायी गयी है। उक्त के दृष्टिगत समस्त 22 अधिकारियों की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में देर सायं कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बताया है कि 22 विकास खण्डों के अन्तर्गत अहरौला में अधि0अभि0 आरईडी जेएन श्रीवास्तव, तहबरपुर में अधि0अभि0 शा0स0खण्ड-23 एके चैधरी, रानी की सराय में अधि0अभि0 नलकूप खण्ड आरबी मल्ल, ठेकमा में सहा0अभि0 जल निगम अनुभव गुप्ता, मोहम्मदपुर सहा0अभि0डीआरडीए एनबी सिंह, मिर्जापुर में सहा0अभि0आरईडी एमके सिंह, अजमतगढ़ में सहा0अभि0 विद्युतध्यांत्रिक लो0नि0वि0 पीके श्रीवास्तव, तरवाॅ में सहा0अभि0 विद्युतध्यांत्रिक लो0नि0वि0 भवानी शंकर शुक्ला, बिलरियागंज में सहा0अभि0 विद्युतध्यांत्रिक लो0नि0वि0 पंचमी राम, मेंहनगर में सहा0अभि0 विद्युतध्यांत्रिक लो0नि0वि0 नदीम खाॅ, सठियाॅव में सहा0अभि0 निर्माण खण्ड लो0नि0वि0 मुकेश झा, जहानागंज में सहा0 अभि0 नि0खण्ड लो0नि0वि0 राजकुमार सिंह, मार्टीनगंज में सहा0अभि0 नि0खण्ड लो0नि0वि0 मो0आमिर, पल्हनी में सहा0अभि0 प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 सुश्री सृष्टि शर्मा, अतरौलिया में सहा0अभि0 प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 आशुतोष कुमार गौड़, लालगंज में सहा0अभि0 तृतीय बाढ़ खण्ड अरविन्द कुमार, पल्हना में सहा0अभि0 शारदा सहा0खण्ड-23 विवेक कुमार, कोयलसा में सहा0आयुक्त वाणिज्य कर सुनील सिंह यादव, फूलपुर में सहा0अभि0 नलकूप खण्ड राम शिरोमणी, पवई में सहा0अभि0 शारदा सहा0 खण्ड-23 आनन्द कुमार गौतम, महराजगंज मंे सहा0अभि0 जलनिगम राजेन्द्र प्रसाद तथा हरैया में सहा0अभि0 जल निगम टीएस यादव की तैनाती की गयी है। 
जिलाधिकारी ने सभी 22 खण्ड प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी प्रभारी अधिकारी अपने आवंटित क्षेत्र में नियमित रूप से उपस्थित रहकर विकास खण्ड के अन्तर्गत बैंक शाखाओं, दवा की दुकानों, किराना स्टोर, सब्जी की दुकानों तथा माइक्रो एटीएम के स्थलों पर टोकन सिस्टम लागू करवायेंगे, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करवायेंगे एवं आम जनमानस को मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे। 
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी यह देखेंगे कि बैंकों में लाभार्थियों को यह कहकर तो लौटाया नही जा रहा है कि उनके खाते में धनराशि नही आयी है, बैंक की शाखा में छाया है कि नही, वहाॅ पर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी की ड्यूटी है कि नही, टोकन सिस्टम लागू है या नही, गोला बना है कि नही, सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जा रही है कि नही, सभी लोग मास्क या फेसकवर लगायें हैं या नही, दवा की दुकानों एवं किराना की दुकानों पर टोकन सिस्टम की व्यवस्था है या नही, गोला बना है या नही, सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जा रही है या नही, सभी लोग मास्क या फेसकवर लगाये हैं या नही। सब्जी की दुकानों पर 02 मीटर की दुरी है कि नही। ग्रामों में माइक्रो एटीएम के पास लेखपाल एवं सचिव उपस्थित है या नही, गोला बना है या नही, सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जा रही है या नही, सभी लोग मास्क या फेसकवर लगाये हैं या नही तथा छाया का प्रबंध है या नही। समस्त संबंधित अधिकारी उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी एवं इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध करायेंगे। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला साहित समस्त खण्ड प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या