अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार

         
आजमगढ। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में उपनिरीक्षक थाना पवई अंजनी सिंह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में थे कि  मुखबीर खास से सूचना मिली कि अमरपट्टी ( मित्तूपुर ) से  अभियुक्त अंकित दुबे उर्फ गोलू पुत्र कृपाशंकर दुबे निवासी अमरपट्टी मित्तूपुर थाना पवई, आकाश तिवारी पुत्र संजय तिवारी निवासी शिकहुला थाना अतरौलिया द्वारा अवैध शराब की शीशीयों पर रैपर लगाकर असली बनाकर बेच रहा थे जिनके कब्जे से एक  108 शीशी अवैध शराब व 33 अदद रैपर बरामद हुआ अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0  38/20 धारा 60 (1) आबकारी अधि0 व 420,471 भादवि पंजीकृत कर जेल भेजा गया ।  

Comments

Popular posts from this blog

लड़की का अश्लील वीडियो बनाने व छेड़खानी करने वाले 3 अभियुक्तगण गिरफ्तार

मेंहनगर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या