हर्षोल्लास के साथ मनाय गया धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन

नेताजी ने कभी भी सिद्धान्तों से समझाैता नहीं किया-बालचन्द चौहान 





        आजमगढ। रविवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहीया )आजमगढ द्वारा पार्टी कार्यालय पर पार्टी मा0 अध्यक्ष रामप्यारे यादव जी के अध्यक्षता में धरती पुत्र परम आदरणीय मुलायम सिंह यादव (नेता जी ) की 82 वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाय गया । बैठक का संचालन आनन्द उपाध्याय प्रमुख महासचिव द्वारा किया गया। अध्यक्ष रामप्यारे यादव नें नेता जी के कार्यो को याद करते हुए कहा की सन् 1980 में किसान आन्दोलन के समय अपने साथियो विशेष रूप से एक-एक कार्यकर्ता से समाचार पुछते और लेते रहे, दृढ निश्चयी नेता जी का विचार था कि राम मन्दिर न्यायालय के समझौते से बनेगा वहीं नेता जी के सोच के अनुसार ही न्यायालय नें फैसला किया। नेता जी ने कानून का हमेशा पालन व रक्षा किया । नेता जी के निगाह मेें कोई छोटा -बडा नहीं था, क्यो कि नेता जी हमेशा समाजवाद पर ही कार्य करते हुए अपने जीवन में समाज के दबे कुचले लोगो को ही उॅचा उठाने का कार्य किया जिला महासचिव जवाहीर यादव ने कहा कि नेता जी समाजवाद के प्रतीक है क्योंकि हमेशा सबको साथ लेकर चले है तथा निचले तपके को भी उच्च संसद व सम्मानजनक पद दिलवाने में भरपूर सहयोग किया और कृतज्ञता के प्रतीक हमेशा सजग प्रहरी बने रहे जिला कोषाध्यक्ष मनीष कुमार यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि नेता जी देश के पहले ऐसे रक्षा मंत्री रहे जिनके मंत्रित्वकाल में ही शहीद हुए सैनिको की लाश उनके घर तक सरकारी खर्चे पर भेजवाया जो आज तक कायम है। 
        प्रान्तीय सचिव फजलुर्रमान उर्फ हाजी ने कहा कि सबसे अधिक अल्पसंख्यको का सम्मान अगर किसी ने किया तो उनमें प्रथम नाम नेजा जी का ही आता है। उन्होेंने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल के उर्दू भाषा का सम्मान किया और प्रत्येक कार्यालय में उर्दू अनुवादक के रूप में पद सृजित कर नियुक्त किया। शिक्षक प्रकोष्ठ के अअध्यक्ष रामलखन यादव ने कहा कि नेताजी आधुनिक समाज के लिए आदर्श है, नेताजी के बताएं रास्ते पर चलकर ही देश खुशहाल हो सकता है। कार्यक्रम में बालचन्द चौहान, डा0 राजेन्द्र यादव, सुरेन्द्र चौहान, जय प्रकाश यादव, मिर्जा शाने आलम, राधामोहन दास, लालजीत यादव, अतुल यादव (आंसू) अनिल यादव, कमर कमाल, मु0 अकरम, दयाराम यादव, प्रवेश यादव, मनोज यादव आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या