सिधारी पुलिस द्वारा एक अदद कट्टा व जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ ।अधीक्षक प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा वांछित, इनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व स0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी सिधारी के नेतृत्व मे उ.नि. वंशराज सिंह मय हमराह के दिनांक 11.07.2020 को क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति रेलवे क्रासिंग के पास खड़ा है जिसके पास कट्टा कारतूस है किसी घटना को अंजान देने की फिराक में है सूचना पर उ0नि0 द्वारा मय हमराह कर्मचारीगण की सहायता से रेलवे क्रासिंग मूसेपुर के पास से अभियुक्त सुनील यादव पुत्र अशोक यादव सा0 पल्हनी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ को समय 08.50 बजे गिरफ्तार कर जिसके कब्जे से एक अदद कट्टा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद कर स्थानीय थाना पर मु.अ.स. 102/20 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर चालान न्यायलय किया जा रहा है।
अभियुक्त सुनील यादव पुत्र अशोक यादव सा0 पल्हनी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ ने पूछताछ पर बताया कि साहब माफ कर दें गलती हो गयी यह कट्टा मैंने बस डराने के लिये अपने पास रखा है कोई भी मिलता तो उसे डराकर सामान ले लेता ।
Comments
Post a Comment