एक अदद 12 बोर देशी कट्टा नाजायज, एक अदद जिंदा कारतूश 12 बोर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त तालिब पठान |
पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सगडी के कुशल निर्देशन में उ0नि0 अमरनाथ यादव मय हमराह ईगल मोबाइल कर्म0गण का0 सुनील यादव ,का0 शशांक मिश्राके द्वारा देख भाल क्षेत्र कोरोना महामारी के मद्देनजर हरसिंहपुर मन्दिर तिराहा के पास मास्क की चेकिंग कर रहे थे कि एक व्यक्ति आता दिखायी दिया जो पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया जिसको पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही पकड़ लिया गया। पकड़े गए अभियुक्त से जब नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अबू तालिब (पठान) पुत्र इसरार अहमद निवासी बासूपार थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ बताया जिसके पास से एक अदद 12 बोर देशी कट्टा नाजायज, एक अदद जिंदा कारतूश 12 बोर बरामद कर स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0 205/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायलय किया जा रहा है।
पूछताछ का विवरण- अभियुक्त ने पूछने पर बताया कि मै किसी कार्यवश मोहम्मदाबाद जा रहा था कि आप लोगों को देखकर डर गया और भागना चाहा लेकिन आप लोगो ने मुझे कट्टे सहित पकड़ लिया है मैने जो गलती किया है उसे माफ किया जाय ।
Comments
Post a Comment