गम्भीरपुर पुलिस द्वारा तमन्चा कारतूस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़। दिनांक 03.07.20 को बिन्द्रा बाजार में किराने की दुकान का ताला काटकर चोरी हुई थी जिसमें स्थानीय थाना पर मु0अ0स0 99/20 धारा 457/380/411भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । जिसमें उपरोक्त अभियोग सें सम्बन्धित दो अभियुक्तो को दिनांक 10.07.2020 को दो अदद तमन्चा क्रमशः 315 बोर व .22 बोर एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस .22 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण -दिनांक 10.07.2020 को उ0नि0 वीरेन्द्र यादव व व0उ0नि0 अभिषेक कुमार सिंह मय हमराह के मुखबीर खास की सूचना पर थाना स्थानीय के मु0अ0स0 99/20धारा457/380 भादवि थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़ से सम्बन्धित चोर जो दिनांक 03.07.20 को बिन्द्रा बाजार में दुकान का ताला काटकर चोरी हुई थी । चोरी करने वाले चोरी का माल बेचकर पैसा लेकर कही जाने की फिराक में सैनिक ढाबा फरिहा रोड़ वाले रास्ते पर खड़े है । सूचना पर विश्वास करते हुए सैनिक ढाबा के पहले मंगई नदी के पुल के पास पहुँच कर एकबारगी दबिश देकर सैनिक ढाबा के निकट फरिहा रोड़ पर खड़े दो व्यक्तियो को पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियो से नाम पता पूछते हुए जामातलाशी ली गयी तो पहले नें अपना नाम प्रेमचन्द्र चौहान पुत्र लालजी निवासी अदरसपुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ बताया जामा तलाशी लिया गया तो एक अदद .22 बोर देशी तमन्चा बरामद हुआ । तथा दो अदद जिन्दा कारतूस .22 बोर व ( पाँच –पाँच सौ के चार नोट ) कुल 2000 तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम विजय प्रकाश पुत्र सूरजप्रकाश निवासी खराटी (बाध पर) थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ बताया । जामा तलाशी लिया गया तो एक अदद देशी तमंचा 315 बोर बरामद हुआ व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 500 रुपये के 3 नोट कुल 1500 रुपये बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अलग से मु0अ0स0 104/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम प्रेमचन्द्र चौहान पुत्र लालजी निवासी अदरसपुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ व मु0अ0स0 105/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम विजय प्रकाश पुत्र सूरजप्रकाश निवासी खराटी (बाध पर) थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ पंजीकृत कर चालान न्यायलय किया गया ।
अभियुक्तगण के द्वारा पूछताछ किया गया तो बताये कि साहब दिनांक 03.07.20 को समय करीब 2 से 3 बजे रात में काफी बारिश हो रही थी तथा सुनसान हो गया था तब हम लोग बिन्द्रा बाजार में किराने की दुकान का ताला काटकर शटर उठाकर चोरी किये थे। अभियुक्तगण का अपराध करने का तरिका ताला काटकर / शटर काट कर चोरी करना है।
Comments
Post a Comment