अम्बेडकर प्रतिमा लगाने के लिये जुलूस निकालकर भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण


आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के जयरामपुर में आंबेडकर प्रतिमा स्थापना की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप था कि जिला प्रशासन की ओर से बार-बार मांग करने के बाद भी अनुमति नहीं दी जा रही है। प्रतिमा स्थापना की मांग को लेकर ग्रामीण मेहता पार्क में धरने पर बैठे हुए थे।
            सनद रहे लगभग एक माह पूर्व जयरामपुर के ग्रामीणों ने एसडीएम सदर का जुलूस निकालकर अम्बेडकर प्रतिमा लगाने की माग की थी, एसडीएम सदर ने आश्वासन भी दिया था कि अम्बेडकर प्रतिमा लगाने की अनुमति जल्द से जल्द दे दी जायेगी परन्तु आज तक ग्रामीणों को अम्बेडकर प्रतिमा लगाने की अनुमति नहीं दी गयी। जिससे नाराज ग्रामीणों ने अखिल भारतीय आंबेडकर विचार मंच जन कल्याण समिति के बैनर तले सिधारी थाना क्षेत्र के जयरामपुर के ग्रामीणों ने बाबासाहब आंबेडकर पार्क में प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर के जिला मुख्यालय पर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इसके बाद ग्रामीण कलेक्ट्रेट के सामने स्थित मेहता पार्क में अनिश्चितकालीन धरने और भूख हड़ताल पर बैठ गए।



Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या