मंडलायुक्त की अध्यक्षता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई
आजमगढ़। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 73 वीं पुण्यतिथि पर जिले भर में सरकारी, गैरसरकारी, राजनीतिक संगठनों सहित अन्य लोगों ने कार्यक्रम आयोजित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। साथ ही उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की शपथ लिए। महात्मा गांधी के बताए हुए सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने पर जोर दिया। साथ ही यह भी बताया गया कि किस प्रकार से बाबू अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजाकर उन्हें खदेड़ दिया और देश को आजाद कराया।
मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में शनिवार को सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि देश को गुलामी की जंजीरों से आज़ादी दिलाने के लिए अनगिनत ज्ञात अज्ञात उन अमर शहीदों के हम सदैव ऋणी रहेंगे। जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति देकर हमको आज़ादी दिलाई। ऐसे अमर शहीदों की स्मृति में प्रतिवर्ष 30 जनवरी को मनाये जाने वाले शहीद दिवस के अवसर पर दो मिनट का मौन धारण कर उनको श्रद्धांजलि देना हम सबका कर्तव्य है। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा, संयुक्त विकास आयुक्त पीएन वर्मा, संयुक्त निबंधन/आयुक्त राजेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर डीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान सभी लोग महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। मौके पर सीआरओ हरी शंकर, एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, एडीएम वित्त/राजस्व गुरूप्रसाद आदि मौजूद रहे।
सपा कार्यालय में शनिवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई। निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि आज के दिन ही साम्प्रदायिक, पॅूजीवादी विचारधारा के गोडसे ने गॉधी की हत्या किया था। उसका सम्बन्ध आरएसएस से था। हत्या में प्रयुक्त की गयी पिस्टल एक महन्थ द्वारा दी गयी थी। महात्मा गॉधी की हत्या का मतलब साम्प्रदायिक, सामाजिक सद्भाव व धर्मनिरपेक्ष विचारधारा की हत्या है। मौके पर राजाराम सोनकर, राजेश यादव, शिवसागर यादव आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर जिला कांग्रेस पार्टी कार्यालय में शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73 वीं पुण्यतिथि जिला उपाध्यक्ष पूर्णमासी प्रजापति की अध्यक्षता में मनाई गई। इस दौरान पार्टी के लोग उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। वक्ताओं ने कहा कि बापू आज हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन उनके विचार हमें शांति, प्रेम, सद्भाव, अहिंसा, भाईचारा आदि बहुत कुछ अच्छा करने की प्रेरणा देते हैं। मौके पर मुन्नू यादव, ओंकार पांडेय, जगदंबिका चतुर्वेदी, राना खातून, अजीज इमाम आदि मौजूद रहे।
राष्ट्रीय साहू गांधी समाज की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73 वीं पुण्य तिथि मनाई गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष देवनाथ साहू के नेतृत्व में सुबह प्रभात फेरी निकाली और गांधी पार्क में जाकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष देवनाथ साहू ने कहा कि महात्मा गांधी विश्व शांति की सीख दिए। मौके पर मनोज साहू, अच्छेलाल साहू, संतोष साहू, श्रवण साहू, बद्री प्रसाद साहू आदि लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment