महाविद्यालय की स्थापना स्वर्गीय चंद्रदीप सिंह की सोच का परिचायक-उपजिलाधिकारी

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की मनाई गई पुण्यतिथि


आजमगढ़। चौरी बेलहा महाविद्यालय तरवां के संस्थापक व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. चंद्रदीप सिंह की छठीं पुण्यतिथि शनिवार को विद्यालय परिसर में मनाई गई। इस दौरान उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर लोगों ने याद किया। कार्यक्रम में एसडीएम मेंहनगर प्रियंका प्रियदर्शिनी एवं एसडीएम लालगंज पंकज श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के तौर पर संयुक्त रुप से मौजूद रहे।
        एसडीएम लालगंज पंकज श्रीवास्तव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के महाविद्यालय की स्थापना स्वर्गीय चंद्रदीप सिंह की सोच का परिचायक है। खेल को भी इतना ऊंचाई देना इस बात का प्रतीक है कि वह बच्चों का सर्वांगीण विकास करना चाहते थे। एसडीएम मेंहनगर प्रियंका प्रियदर्शिनी ने कहा कि मुझे इस महाविद्यालय में कई बार आने का मौका मिला है। मैं विश्वास के साथ कह सकती हूं कि इतना सुंदर प्रांगण और इतने उत्साहित छात्र-छात्राएं अन्य किसी जगह नहीं मिलेंगे। आयोजन सचिव प्रभाकर सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए क्षेत्र के लोगों से क्षमा याचना की कि कोविद-19 के कारण प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष प्रतियोगिता नहीं हो पा रही है, लेकिन इस काल से देश के निकलने के बाद बेहतर हाकी की प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने लघु नाटक, सोहर, नृत्य की प्रस्तुति की। जिसमें शालिनी, उजाला गुप्ता, मिंटू राजभर, सुप्रिया आदि ने प्रमुखता से भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्त्रम सुर संग्राम के पूर्व विजेता वीरेंद्र भारती ने भोजपुरी गीत गाकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर मेहनगर विधायक कल्पना पासवान, अखिलेश मिश्र गुड्डू, डॉ. सतीश चंद्र सिंह, विभाग प्रचारक बैरिस्टर, प्रवीण सिंह, सूर्य बली सिंह, राजेश्वर मिश्र, रामजी सिंह, रामानंद राजभर, सूर्यमणि सिंह आदि मौजूद रहे। 



Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या