हमारा लक्ष्य 653290 बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्राप पिलाने का-सीएमओ


आजमगढ़। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके मिश्रा ने शनिवार को अपने कार्यालय से पल्स पोलियो जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही उत्साह पूर्वक इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।
            सीएमओ ने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा था, लेकिन कोरोना का वैक्सीनेशन के बाद यह बीमारी जिले में नियंत्रण में है। ऐसे में आमजन से जुड़े अन्य कार्यक्रमों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा। जिसमें पल्स पोलियो अभियान भी शामिल है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि इस बेहद महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रम को पुनः अपने उसी उँचाई पर ले जाएं क्योंकि पोलियो हमारे यहां से तो खत्म है। पर दुनिया से अभी समाप्त नहीं हुआ है। सीएमओ ने कहा कि हमारा लक्ष्य 653290 बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्राप पिलाने का है। इसके लिए 1187 टीमें 690227 घरों तक जाकर दवा पिलाएंगी। अभियान में कुल 2402 बूथ पूरे जिले में बनाया गया है। 32 मोबाइल टीम एवं 46 ट्रांजिट टीम भी बनी हैं। इस अवसर पर मौजूद प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने उपस्थित नर्सिंग कालेज की छात्राओं को सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से प्रचार प्रसार करने को कहा। इस अवसर पर यूनिसेफ के रीजनल कोआर्डिनेटर साजिद अली, एडिशनल सीएमओ डॉ. एके सिंह, प्रशासनिक अधिकारी बृजेश मिश्रा, प्रवेश मिश्रा, गुफरान अहमद आदि मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या