चौपाल लगाकर समस्याओं से अवगत हुए उपजिलाधिकारी


आजमगढ़। एसडीएम सदर गौरव कुमार की रात्रि चौपाल शुक्रवार की रात को रानी की सराय कस्बा स्थित राहुल प्राथमिक विद्यालय परिसर में लगी। जिसमें लोगों ने उन्हें प्रमुख समस्याओं से अवगत हुए। एसडीएम ने जल्द से जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।
            अपने बीच एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को पाकर लोगों ने खुलकर अपनी समस्याओं को रखा। इस दौरान लोगो ने स्टेट हाईवे निर्माण कार्य में देरी, जल निगम की पेयजल व्यवस्था, स्टेशन रोड पर नाली, सड़क निर्माण, पोखरी पट्टी, मछली बेचने वालों से अवैध धन उगाही, शौचालय, आवास की मांग, राशन वितरण सहित अन्य मुद्दों को उठाया। इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पंचायत भवन में बने आरओ प्लांट के बंद होने और बिजली कनेक्शन कटने का मुख्य मुद्दा उठाया। साथ ही निर्माणाधीन नेशनल हाईवे पर रेडिएशन न लगने से हो रही आए दिन दुर्घटना पर भी रोक लगाने की मांग किया। एसडीएम को बताया गया कि कस्बे की सबसे प्रमुख समस्या सड़क के चौड़ीकरण में बरती जा रही लापरवाही है। इससे बहुत सारे लोग दुखी हैं। कड़ाके की ठंड में देर रात तक एसडीएम अन्य अधिकारियों के साथ लोगों के बीच जमे रहे। जाते-जाते उन्होंने सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान तहसीलदार अनिल कुमार पाठक के अलावा स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या