रास्ते का विवाद : ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़। मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के कुशवां निवासी माधुरी विश्वकर्मा, अरमान पुत्र हसन व दर्जनों ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा की हमारे गांव में जाने हेतु मुख्य मार्ग जो सरकारी अभिलेख गाटा संख्या 575 में दर्ज है जिसके बगल में विद्युत संचार हेतु बिजली का खंभा भी लगा है जिसपर ग्राम प्रधान के सह पर गांव के ही दबंग किस्म के अकबर अली पुत्र सलाहुद्दीन द्वारा बाउंड्री निर्माण कर अवैध कब्जा किया जा रहा है।
जिसकी जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल रोहित यादव से की गई तो उन्होंने कहा की वहां कोई रास्ता नहीं है जबकि मौके पर उसी रास्ते से ग्रामीणों का आवागमन होता है । हालांकि प्रकरण को गंभीरता से लेते मार्टिनगंज उपजिलाधिकारी ने लेखपाल को जांच कर आख्या देने का निर्देश दिया । वहीं जब वर्तमान प्रधान ज्ञानेंद्र प्रसाद से इस प्रकरण के संबंध में वार्ता की गई तो उन्होंने कहा मौके पर दो दिन पूर्व लेखपाल कानूनगोह आए थे फिलहाल अभी तक कोई रिपोर्ट नही दिए हैं।
Comments
Post a Comment