राशन माफिया ने दी पत्रकार को धमकी

आजमगढ़। राजापुर सिकरौर ब्लॉक रानी की सराय निवासी बीते कुछ दिन पूर्व से लगातार चर्चा में चल रहा गुंडा एक्ट का माफिया डॉन कोटेदार गुफरान अहमद जिसका पूर्व में गुंडा एक्ट सहित संगीन धाराओं में अपराधिक इतिहास है। गुफरान अहमद पर पत्रकार को धमकी देने का भी मुकदमा दर्ज हुआ है इसके बाद गुफरान अहमद पर कुछ दिन पहले राष्ट्रीय ध्वज के अपमान करने का भी मुकदमा दर्ज हुआ है। जितेंद्र मौर्य द्वारा कराए गए एफ आई आर मे सुलह न करने पर डॉन गुफरान अहमद ने पत्रकार बनकर धमकी दे रहा है एफ आई आर होने के बाद भी माफिया कोटेदार गुफरान अहमद अपनी दबंगई और गुंडई नहीं छोड़ रहा है। गुफरान अहमद पत्रकार जितेन्द्र मौर्य को फोन करके धमकी दिया है की मैं सरायमीर से पत्रकार बोल रहा हूं मामले को किसी तरह खत्म कर दो नहीं तो तुम्हारे खिलाफ जनपद के 22 ब्लॉक में 22 मुकदमा दर्ज कराऊंगा। गुफरान अहमद का वायरल ऑडियो में यहां तक धमकी दे दे डाला है कि मामले को किसी हालत में खत्म करो गुफरान अहमद के वायरल ऑडियो में यह भी अफवाह फैलाई जा रही है कि 60 से 70 लोग आपके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने आए थे गुफरान अहमद के वायरल ऑडियो में अपने आपको बार-बार पत्रकार बताना और फर्जी अफवाहें फैलाकर दबाव बनाना कानूनन अपराध है। इतना ही नही गुफरान अहमद और उसके भाई पर दर्जनों अपराधिक इतिहास होने के बाद भी आज कार्रवाई क्यों नहीं हो पा रही है। जो खुलेआम घूम रहा है अब देखना यह है कि जहां पर सुबे के मुख्यमंत्री का कहना है कि गुंडा माफियाओ की जगह जेल होगी या प्रदेश से बाहर होंगे वहीं गुफरान अहमद पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मुकदमा दर्ज है इसके बावजूद भी फोन करके धमकी दे रहा है तो इस गुफरान अहमद को पुलिस द्वारा जेल कब भेजा जाता।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या