अवैध पिस्टल व पाँच कारतूस के साथ पूर्व का गैंग्स्टर अभियुक्त गिरफ्तार

    आजमगढ़। उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्र मय हमराह द्वारा अभियुक्त वसीम अहमद पुत्र स्व0 मोइन अहमद त्/व् बनकट थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 47 वर्ष  को बनकट मस्जिद के पास से समय करीब 04.30 बजे एक अदद पिस्टल 9 डड व मैग्जीन से 05 अदद जिन्दा कारतूस 9डड के साथ गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 382/2023 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या