आजमगढ़ः जितेंद्र यादव के हत्यारे गिरफ्तार

    आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र में 27 जून को हुई जितेंद्र यादव की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया। जितेंद्र की हत्या उसके दोस्त राकेश ने ही दो लोगों के साथ मिलकर नहर में डुबोकर किया था। पुलिस के अनुसार मामला जितेंद्र द्वारा राकेश को कर्ज के पैसे वापस देने का है। एसपी ग्रामीण अरूण कुमार दीक्षित ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राकेश चौरसिया उर्फ गुड्डू और मृतक जितेन्द्र कुमार यादव आपस अच्छे दोस्त थे। जितेन्द्र से राकेश ने 10 लाख रूपये कर्ज लिया था। इसके अलाव सात लाख रूपये बंटवाया था। वहीं ड्राइवर रमाकान्त गौंड उर्फ गंगा ने भी एक लाख रुपये जितेन्द्र से कर्ज लिया था। जिसे लेने के लिए वह आए दिन दोनों पर दबाव बनाता था। इसलिए इन दोनों ने उसकी हत्या करने की योजना बनायी। जितेन्द्र यादव ने राजधारी यादव उर्फ राजू को बताया कि उसे अपनी प्रेमिका से मिलने जाना है। लेकिन निमंत्रण में जाने की बात कहकर बाइक पर वह उसे बैठाकर पहले से तय स्थान पर उसे ले गए। तय योजना के अनुसार विरेन्द्र उर्फ बरदा व रमाकान्त गौंड उर्फ गंगा मौजूद थे वहां पर उन तीनों ने मिलकर जितेंद्र यादव को मुक्के से मारकर गर्दन दबा दी और उसकी नहर में डुबोकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को नहर में ही फेंक दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों राकेश चौरसिया, रमाकांत उर्फ गंगा और राजू उर्फ राजधानी को गिरफ्तार कर लिया। तीनों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

फन्दे पर लटकती मिली विवाहिता व बेटे की लाश

केन्द्र सरकार आम आदमी की समस्या को सुलझाने में विफल-प्रियंका गोड़

दो लाख रूपये नहीं मिले तो ससुराल वालो ने कर दी बहू की हत्या