आजमगढ़: बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़। पुलिस ने किशोरी का अपहरण कर बलात्कार करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने पांच फरवरी को पुलिस शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि आरोपी अमित पीड़िता को कहीं भगा ले गया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी। इस विवेचना के तहत पीड़िता को पुलिस ने बरामद कर मेडिकल कराया। मेडिकल में रेप की पुष्टि होते ही मामले में बलात्कार के धाराओं की बढ़ोत्तरी की गई। इस मामले में परिजनों ने जिसे आरोपित किया था उसकी नामदजगी गलत पाई गई। विवेचना के क्रम में शाहजहांपुर के आरोपी की संलिप्तता सामने आई।
विवेचना कर रही पुलिस ने परिजनों द्वारा की गई नामजदगी को गलत पाया। विवेचना के तहत मामले में दिनेश उर्फ विनेश जो कि शाहजहांपुर का रहने वाला है का नाम सामने आया। पुलिस ने बताया कि शाहजहांपुर के रहने वाले आरोपी से पीड़िता की निकटता हो गई और आरोपी ने इसी का फायदा उठाते हुए घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इस क्रम में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा।
Comments
Post a Comment