आजमगढ़ः आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत छह लोग घायल
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भुवना खुर्द गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक मौत हो गयी। इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से छह लोग घायल हो गए जिनहें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीम, तहसीलदार और राजस्वकर्मी पीड़ित के घर पहुंचकर सांत्वना दी।जीयनपुर कोतवाली के भुवना खुर्द गांव में बड़ी संख्या में पुरूष और महिलाएं धान की रोपाई कर रहे थे। शुक्रवार शाम को बारिश के साथ बिजली चमकने लगी। अचानक बिजली गिरने से रेशमी (45) पत्नी सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बिजली गिरने से श्यामा पत्नी जगतू (45) किरन पुत्री जगतू (25) आकाश (25) गगन (20) पुष्पा (40) और गीता पत्नी रामचन्द्र (45) बुरी तरह से झुलस गई। इन सभी घायलों को इलाज के लिए जीयनपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इलाज के लिए भेजा गया है। जहां से किरन और श्यामा को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। देर शाम ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राजकुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर सान्त्वना देते हुए कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शासन द्वारा निर्धारित अहेतुक सहायता आपदा राहत से जो भी अनुमन्य है, उपलब्ध करा दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment